SBI PO Requirement 2021 : SBI PO में जल्द करें आवेदन, उम्मीदवारों के पास बचे हैं मात्र 1 दिन

Central Desk
4 Min Read

नई दिल्ली : SBI PO Requirement 2021 : SBI रिक्वायरमेंट के लिए बस 1 दिन बचे हुए हैं, 2000 से भी अधिक इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया अभी चल रही है।

भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) में प्रोबेशनरी ऑफिसर के तहत 2056 पदों पर भर्तियां निकाली है, जिन उम्मीदवारों ने यह फॉर्म को फिल नहीं किया है उनके पास मात्र 1 दिन है।

जिन अभ्यार्थियों ने अपना आवेदन नहीं किया है वह अधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in के जरिए 25 अक्टूबर 2021 यानी कल तक आवेदन कर सकते हैं।

आधिकारिक नोटिफिकेशन को अभ्यार्थी अच् ध्यान से पढ़ें ताकि वह नया नियमानुसार आवेदन कर पाए, क्योंकि नियमानुसार किया गया आवेदन ही मान्य होगा।

ये होगी शैक्षणिक योग्यता

- Advertisement -
sikkim-ad

ग्रेजुएशन अंतिम वर्ष के विद्यार्थी भी इस फॉर्म को फिल कर सकते हैं, इस पद का आवेदन करने के लिए मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री विद्यार्थियों के पास होनी चाहिए तभी वह इस फॉर्म को फील कर सकते है।

जानें क्या होगी आयु सीमा

इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 21 वर्ष से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। अभ्यर्थी की जन्म तिथि 2 अप्रैल 1991 से पहले और 1 अप्रैल 2000 के बाद का नहीं होना चाहिए।

वहीं अधिकतम आयु की सीमा में ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को 3 वर्ष और एससी व एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को 5 वर्ष की छूट दी गई है।

चयन प्रक्रिया पर एक नज़र

जारी नोटिफिकेशन के अनुसार इन पदों पर अभ्यर्थियों का चयन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा।

प्रारंभिक परीक्षा में सफल अभ्यर्थी ही मुख्य परीक्षा के लिए योग्य होंगे। वहीं मुख्य परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।

इन महत्वपूर्ण तिथियों का आप रखें ध्यान

आवेदन शुरू होने की तिथि – 5 अक्टूबर 2021
आवेदन की अंतिम तिथि – 25 अक्टूबर 2021
प्रारंभिक परीक्षा – नवंबर/ दिसंबर 2021
मुख्य परीक्षा – दिसंबर 2021

एसबीआई पीओ भर्ती 2021: महत्वपूर्ण तिथियां
क्रमांकगतिविधिपिंड खजूर
1अधिसूचना जारी होने की तिथि04-अक्टूबर-21
2उम्मीदवारों द्वारा आवेदन के संपादन/ संशोधन सहित ऑनलाइन पंजीकरण05.10.2021 से 25.10.2021
3आवेदन शुल्क का भुगतान05.10.2021 से 25.10.2021
4प्रारंभिक परीक्षापहला / दूसरा सप्ताह
कॉल लेटर डाउनलोड करेंनवंबर 2021 से
5चरण- I: ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षानवंबर/दिसंबर 2021
6प्रारंभिकदिसंबर-21
परीक्षा के परिणाम की घोषणा
7मुख्य परीक्षादूसरा/तीसरा सप्ताह
कॉल लेटर डाउनलोड करेंदिसंबर 2021 से
8चरण- II: ऑनलाइन मुख्य परीक्षादिसंबर-21
9मुख्यजनवरी -22
परीक्षा के परिणाम की घोषणा
10चरण- III कॉल लेटर डाउनलोड करेंफरवरी 2022 के पहले / दूसरे सप्ताह के बाद
1 1चरण- III: साक्षात्कार (या साक्षात्कार औरफरवरी 2022 का दूसरा/तीसरा सप्ताह
समूह अभ्यास)
12अंतिम परिणाम की घोषणाफरवरी/मार्च 2022
अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/धार्मिक अल्पसंख्यक समुदाय के उम्मीदवारों के लिए परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण
13परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण के लिए कॉल लेटर डाउनलोड करेंनवंबर
2021 के पहले सप्ताह से
14परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण का आयोजननवंबर 2021 का दूसरा सप्ताह
Share This Article