रांची हिंसा पर अपडेट स्टेटस रिपोर्ट प्रस्तुत करे राज्य सरकार, झारखंड हाई कोर्ट ने…

मंगलवार को झारखंड हाईकोर्ट में चीफ जस्टिस संजय कुमार मिश्रा की बेंच ने रांची हिंसा की जांच की मांग को लेकर दायर जनहित याचिका पर सुनवाई की।

News Aroma Media
1 Min Read

रांची : मंगलवार को झारखंड हाईकोर्ट में चीफ जस्टिस संजय कुमार मिश्रा की बेंच ने रांची हिंसा की जांच की मांग को लेकर दायर जनहित याचिका पर सुनवाई की। इस दौरान कोर्ट ने राज्य सरकार से अपडेट स्टेटस रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया।

कोर्ट ने अगली सुनवाई के लिए 26 सितंबर की तारीख मुकर्रर की है। बता देंकी पैगंबर विवाद पर राजधानी रांची में हिंसा हुई थी। पुलिस की गोलीबारी में दो लोगों की मौत हुई थी।

कोर्ट में सरकार की ओर से क्या कहा गया

सुनवाई के दौरान सरकार की ओर से कोर्ट को बताया गया कि रांची पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मेन रोड की हिंसा को बड़ी हिंसा में तब्दील होने से रोक दिया। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा।

हिंसक भीड़ ने जब पथराव और गोलीबारी की, तब भीड़ को कंट्रोल करने के लिए घटनास्थल पर मौजूद मजिस्ट्रेट के आदेश पर हवाई फायरिंग की गई।

रांची हिंसा से जुड़े मामले की जांच सीआईडी कर रही है। अब तक इस मामले में कई अभियुक्तों की गिरफ्तारी हो चुकी है और उनके खिलाफ चार्जशीट भी दाखिल कर दी गई है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article