रांची: पिछड़ों की हकमारी (Entitlement) के खिलाफ आजसू पार्टी का 17 नवम्बर को राज्यव्यापी आंदोलन (Statewide Movement) होगा।
आजसू प्रवक्ता डॉ. देवशरण भगत ने कहा कि निकाय चुनावों में OBC के हितों को लेकर सरकार से अविलंब हक और अधिकार सुनिश्चित कराने की मांग के साथ गुरुवार को सभी जिला मुख्यालयों (District Headquarters) में पार्टी के नेता, कार्यकर्ता और समर्थक आंदोलन करेंगे तथा ज्ञापन सौंपेंगे।
गुरुवार को सभी जिला मुख्यालयों पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा
डॉ. भगत (Dr. Bhagat) ने बुधवार को कहा कि पंचायत और नगर निकाय में प्रतिनिधित्व करने का जो भी मौका था उसे छीना जा रहा है। इस हकमारी के खिलाफ पिछड़ों में सरकार के खिलाफ रोष है।
पिछड़ा वर्ग के इस रोष से और प्रतिनिधित्व तथा भागीदारी के सवाल पर आजसू पार्टी लगातार आवाज उठाती रही है।
इसी अभियान के तहत गुरुवार को सभी जिला मुख्यालयों पर विरोध प्रदर्शन (Protest) किया जाएगा, जिसमें हजारों लोग शामिल होंगे।
इसी क्रम में 17 को आजसू पार्टी की रांची जिला इकाई के सभी नेता, केंद्रीय पदाधिकारी और कार्यकर्ता मांग पत्र लेकर मोराबादी स्थित बापू वाटिका (Bapu Vatika) से राजभवन कूच करेंगे।