बिहार

बेगूसराय में STF ने हथियार के साथ तीन को किया गिरफ्तार

बेगूसराय: हथियार (Weapon) और शराब (Liquor) कारोबार पर काबू पाने के लिए एक्शन मोड (Action Mode) में काम कर रही STF और स्थानीय पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता है।

बीते रात भी स्पेशल टास्क फोर्स (STF) और स्थानीय पुलिस ने छापेमारी कर तीन अपराधियों को हथियार और शराब के साथ गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार पटना STF के एसओजी-थ्री सूचना मिली कि बेगूसराय जिला मुख्यालय (Begusarai District Headquarters) पर रतनपुर सहायक थाना क्षेत्र इलाके में कुछ अपराधी शराब और हथियार से लैस होकर बड़ी वारदात को अंजाम देने के चक्कर में हैं।

सूचना मिलते ही STF की टीम ने स्थानीय पुलिस को साथ लेकर छापेमारी (Raid) कर दिया।

बेगूसराय में STF ने हथियार के साथ तीन को किया गिरफ्तार

अपराधियों और शराब माफियाओं का कमर तोड़ने के लिए एक्शन मोड में हो रहा काम

जिसमें बलिया थाना के गोखले नगर विष्णुपुर निवासी केशव कुमार एवं रोहित कुमार तथा रतनपुर सहायक थाना क्षेत्र के चट्टी रोड निवासी मनीष रौशन को गिरफ्तार किया गया।

इनके पास से 7.65 एम का एक पिस्टल, एक देसी पिस्तौल, एक जिन्दा गोली, 17 बोतल विदेशी शराब एवं एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया है। गिरफ्तार सभी अपराधियों से पूछताछ करने के साथ इनके संबंध में विशेष जानकारी जुटाई जा रही है।

उल्लेखनीय है कि बेगूसराय पुलिस (Begusarai Police) और बिहार STF की टीम बेगूसराय में अपराधियों और शराब माफियाओं का कमर तोड़ने के लिए एक्शन मोड में काम कर रही है।

लगातार छापेमारी कर अपराधियों को हथियार के साथ पकड़ा जा रहा है, इसी कड़ी में एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker