नई दिल्ली: अमेरिकी फेडरल रिजर्व (US Fed) के ब्याज दरों पर फैसला लेने से पहले घरेलू शेयर बाजार (Domestic Stock Market) आज सीमित दायरे में कारोबार करता नजर आया।
निवेशक दिनभर के कारोबार के दौरान सतर्कता बरतते नजर आए। हालांकि, पूरे दिन सीमित दायरे में ही शेयर बाजार (Share Market) की चाल ऊपर नीचे होती रही। दिन भर हुई खरीद बिक्री के बाद सेंसेक्स 0.23 प्रतिशत और Nifty 0.28 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुए।
आज के कारोबार में बैंकिंग शेयरों में, खासकर PSU बैंकों के शेयरों में हुई जोरदार खरीदारी के कारण निफ्टी का बैंक इंडेक्स (Bank index) लगातार दूसरे दिन रिकॉर्ड हाई लेवल पर पहुंचकर बंद हुआ।
शुरुआती कारोबार में ही चौतरफा लिवाली शुरू हो गई
आज FMCG सेक्टर को छोड़कर सभी सेक्टर ओवरऑल तेजी के साथ हरे निशान में बंद हुए। खासकर मेटल, IT और रियल्टी सेक्टर के शेयरों में अच्छी खरीदारी नजर आई। इसी तरह कंज्यूमर प्रोडक्ट्स और एनर्जी सेक्टर के शेयरों में भी खरीदारी का रुख बना रहा।
पूरे दिन हुई खरीद बिक्री के दौरान स्टॉक मार्केट (Stock Market) में कुल 1,995 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 1,125 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में बंद हुए, जबकि 870 शेयर नुकसान उठाकर लाल निशान में बंद हुए।
इसी तरह Sensex में शामिल 30 शेयरों में से 21 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में और 9 शेयर बिकवाली के दबाव की वजह से लाल निशान में बंद हुए। निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 34 शेयर हरे निशान में और 16 शेयर लाल निशान में बंद हुए।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के सेंसेक्स ने आज मजबूत ग्लोबल संकेतों के बीच बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की। ये सूचकांक 152.64 अंक उछलकर 62,685.94 अंक के स्तर पर खुला।
शुरुआती कारोबार में ही चौतरफा लिवाली शुरू हो गई, जिसके कारण सेंसेक्स उछल कर 62,835.11 अंक तक पहुंच गया। इसके बाद बाजार में मुनाफावसूली के चक्कर में बिकवाली शुरू हो गई।
लिवाली करके शेयर बाजार को Support देने की कोशिश भी होती रही
मुनाफावसूली शुरू हो जाने के कारण इस सूचकांक में तेज गिरावट का रुख बन गया। सुबह 10 बजे तक इस सूचकांक में गिरावट का दबाव बना रहा, लेकिन इसके बाद पूरे दिन सेंसेक्स सीमित दायरे में कारोबार करता रहा।
शुरुआती उतार चढ़ाव के बाद दिन के पहले कारोबारी सत्र में बाजार में लिवालों का जोर दिखा तो दूसरे कारोबारी सत्र (Trading session) में बिकवाली का दबाव अधिक बना रहा।
पूरे दिन हुई खरीद बिक्री के बाद इस सूचकांक ने 144.61 अंक की बढ़त के साथ 62,677.91 अंक के स्तर पर दिन के कारोबार का अंत किया।
सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी ने भी आज मजबूती के साथ कारोबार की शुरुआत की। ये सूचकांक 43.65 अंक की बढ़त के साथ 18,651.65 अंक के स्तर पर खुला।
शुरुआती कारोबार में निफ्टी को भी खरीदारों का सहारा मिला, जिसके कारण पहले 15 मिनट में ही ये उछल कर 18,696.10 अंक तक पहुंच गया।
इसके बाद मुनाफावसूली (Profit Booking) के चक्कर में हुई बिकवाली ने निफ्टी को गोता लगाने के लिए मजबूर कर दिया।
दिन के पहले सत्र में शेयर बाजार (Share Market) में शुरुआती घंटे में हुई उठापटक के बाद अगला दो घंटा आमतौर पर खरीदारों का रहा।
लेकिन दूसरे कारोबारी सत्र में एक बार फिर बिकवाली का दबाव बन गया। हालांकि बीच-बीच में लिवाली करके शेयर बाजार को Support देने की कोशिश भी होती रही।
हिंडाल्को इंडस्ट्रीज टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल
इसके बावजूद बाजार में अंतिम समय तक उठापटक होती रही। दिन भर हुई लिवाली और बिकवाली के बाद निफ्टी ने 52.30 अंक की बढ़त के साथ 18,660.30 अंक के स्तर पर आज के कारोबार का अंत किया।
दिन भर के कारोबार के बाद स्टॉक मार्केट (Stock market) के दिग्गज शेयरों में से हिंडाल्को इंडस्ट्रीज 2.44 प्रतिशत, ONGC 2.25 प्रतिशत, टेक महिंद्रा 1.85 प्रतिशत, JSW स्टील 1.84 प्रतिशत और यूपीएल 1.76 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए।
दूसरी ओर नेस्ले 1.59 प्रतिशत, ICICI बैंक 1.20 प्रतिशत, भारती एयरटेल 1.06 प्रतिशत, एशियन पेंट्स 1.02 प्रतिशत और हिंदुस्तान यूनिलीवर 0.95 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स (losers) की सूची में शामिल हुए।