HomeUncategorizedशेयर बाजार में तेजी के पर लगा ब्रेक, निवेशकों को हुआ 50...

शेयर बाजार में तेजी के पर लगा ब्रेक, निवेशकों को हुआ 50 लाख करोड़ का नुकसान

Published on

spot_img
spot_img
spot_img

नई दिल्ली: सप्ताह के पहले कारोबारी दिन ही सोमवार को घरेलू शेयर बाजार (Domestic Stock Market) गिरावट के साथ बंद हुआ।

इसके साथ ही पिछले 11 कारोबारी दिन से घरेलू शेयर बाजार में चला आ रहा तेजी का सिलसिला भी थम गया।

आज के कारोबार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई थी। दिन के पहले सत्र में खरीदारों ने लिवाली करके बाजार को सपोर्ट करने की कोशिश भी की, लेकिन दोपहर 12 बजे के बाद बिकवाली का दबाव बढ़ जाने के कारण सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांकों ने गोता लगा दिया। दिन भर के कारोबार के बाद सेंसेक्स 0.36 प्रतिशत और निफ्टी 0.29 प्रतिशत की कमजोरी के साथ बंद हुए।

आज दिन भर के कारोबार के दौरान रियल्टी, टेलीकम्युनिकेशन, आईटी, कमोडिटी, सर्विसेज और मेटल सेक्टर के शेयरों में गिरावट का रुख बना रहा।

दूसरी ओर, PSU Bank, ऑटोमोबाइल, पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइज और एनर्जी सेक्टर के शेयरों में खरीदारी होती रही।

पीएसयू बैंक इंडेक्स आज 3.5 प्रतिशत की मजबूती के साथ रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ। ब्रॉडर मार्केट में भी आज बिकवाली का दबाव बना रहा, जिसके कारण BSc के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए।

मिडकैप इंडेक्स ने 0.27 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के कारोबार का अंत किया। दूसरी ओर, स्मॉलकैप इंडेक्स 227.40 में अंक यानी 0.60 प्रतिशत टूट कर 37,601.16 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

आज बाजार में आई गिरावट के कारण स्टॉक मार्केट के निवेशकों को करीब 50 हजार करोड़ रुपये की चपत लग गई।

शेयर बाजार में तेजी के पर लगा ब्रेक, निवेशकों को हुआ 50 लाख करोड़ का नुकसान-There was a brake on the rise in the stock market, investors suffered a loss of Rs 50 lakh crore

NSE में आज 2,073 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई

BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन (Market Capitalization) आज के कारोबार के बाद घट कर 322.90 लाख करोड़ रुपये (अस्थाई) हो गया।

पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 323.40 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों को आज के कारोबार से करीब 50 हजार करोड़ रुपये का नुकसान हो गया।

आज दिन भर के कारोबार में BSE में 3,947 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग (Active trading) हुई। इनमें 1,698 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 2,076 शेयरों में गिरावट का रुख रहा, वहीं 173 शेयर बिना किसी उतार चढ़ाव के बंद हुए।

NSE में आज 2,073 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 764 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में और 1,309 शेयर नुकसान उठाकर लाल निशान में बंद हुए।

इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 15 शेयर बढ़त के साथ और 15 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। निफ्टी में शामिल शेयरों में से 24 शेयर हरे निशान में और 27 शेयर लाल निशान में बंद हुए।

शेयर बाजार में तेजी के पर लगा ब्रेक, निवेशकों को हुआ 50 लाख करोड़ का नुकसान-There was a brake on the rise in the stock market, investors suffered a loss of Rs 50 lakh crore

दबाव बन जाने के कारण इसमें दोबारा आ गई गिरावट

BSE का सेंसेक्स आज 173.05 अंक की कमजोरी के साथ 67,665.58 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही ये सूचकांक गिर कर 67,552.03 अंक के स्तर तक पहुंच गया। इसके बाद खरीदारी के सपोर्ट से इसने रिकवरी शुरू कर दी।

दोपहर 12 बजे तक ये सूचकांक रिकवरी करके 67,803.15 अंक के स्तर तक पहुंच गया। लेकिन इसके बाद बिकवाली का दबाव बन जाने के कारण इसमें दोबारा गिरावट आ गई।

लगातार हो रही बिकवाली के कारण आज का कारोबार खत्म होने के थोड़ी देर पहले ये सूचकांक 305.80 अंक टूट कर 67,532.83 अंक के स्तर तक पहुंच गया।

पूरे दिन के कारोबार के बाद Sensex ने 241.79 अंक की कमजोरी के साथ 67,596.84 अंक के स्तर पर आज के कारोबार का अंत किया।

शेयर बाजार में तेजी के पर लगा ब्रेक, निवेशकों को हुआ 50 लाख करोड़ का नुकसान-There was a brake on the rise in the stock market, investors suffered a loss of Rs 50 lakh crore

निफ्टी में थोड़ी देर के लिए आई गिरावट

Sensex की तरह ही NSE के निफ्टी ने भी आज 36.40 अंक की कमजोरी के साथ 20,155.95 अंक के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की।

बाजार खुलने के बाद NIFT में थोड़ी देर के लिए गिरावट आई। इसके बाद खरीदारों ने चौतरफा खरीदारी शुरू कर दी, जिससे दोपहर 12 बजे तक ये सूचकांक 3 अंक की बढ़त के साथ 20,195.35 अंक के स्तर तक पहुंच गया।

दिन के दूसरे कारोबारी सत्र में एक बार फिर बिकवाली का दबाव बन जाने के कारण इस सूचकांक ने दोबारा लाल निशान में गोता लगा।

लगातार हो रही बिकवाली की वजह से ये सूचकांक 76.65 अंक की कमजोरी के साथ 20,115.70 अंक तक पहुंच गया। बाजार में दिन भर हुई खरीद बिक्री के बाद निफ्टी 59.05 अंक की गिरावट के साथ 20,133.30 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

शेयर बाजार में तेजी के पर लगा ब्रेक, निवेशकों को हुआ 50 लाख करोड़ का नुकसान-There was a brake on the rise in the stock market, investors suffered a loss of Rs 50 lakh crore

टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल कंपनी

पूरे दिन के कारोबार के बाद Stock Market के दिग्गज शेयरों में से पावर ग्रिड कॉरपोरेशन (Power Grid Corporation) 3.09 प्रतिशत, टाइटन कंपनी 2.80 प्रतिशत, महिंद्रा एंड महिंद्रा 2.52 प्रतिशत, HDFC लाइफ 2.33 प्रतिशत और BPCL 2.30 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स (Top 5 Gainers) की सूची में शामिल हुए।

दूसरी ओर, जियो फाइनेंशियल 2.59 प्रतिशत, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज 2.43 प्रतिशत, HDFC बैंक 1.97 प्रतिशत, भारती Airtel 1.70 प्रतिशत और अडाणी पोर्ट्स (Adani Ports) 1.70 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।

spot_img

Latest articles

NIA ने पकड़ा उमर मोहम्मद का साथी, बड़ा नेटवर्क होगा बेनकाब!

Delhi Blast: लाल किला आतंकी हमले की जांच में NIA को बड़ी कामयाबी मिली...

शहर के कई इलाकों में शाम होते ही लग जाता है नशेड़ियों का अड्डा, CM और DGP से शिकायत

Ranchi Crime News: राजधानी रांची के कई इलाकों में शाम ढलते ही नशेड़ियों का...

22 नवंबर को हटिया–टाटा एक्सप्रेस रहेगी रद्द, कई ट्रेनें घंटों लेट चलेंगी

Railway Alert!: दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल में विकास संबंधी काम के लिए...

अरगोड़ा फ्लाइओवर का DPR तैयार, राउंड शेप में बनेगा, चारों दिशाओं को जोड़ेगा

Ranchi Argora Flyover: राजधानी रांची के सबसे व्यस्त अरगोड़ा चौक पर ट्रैफिक जाम से...

खबरें और भी हैं...

NIA ने पकड़ा उमर मोहम्मद का साथी, बड़ा नेटवर्क होगा बेनकाब!

Delhi Blast: लाल किला आतंकी हमले की जांच में NIA को बड़ी कामयाबी मिली...

शहर के कई इलाकों में शाम होते ही लग जाता है नशेड़ियों का अड्डा, CM और DGP से शिकायत

Ranchi Crime News: राजधानी रांची के कई इलाकों में शाम ढलते ही नशेड़ियों का...

22 नवंबर को हटिया–टाटा एक्सप्रेस रहेगी रद्द, कई ट्रेनें घंटों लेट चलेंगी

Railway Alert!: दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल में विकास संबंधी काम के लिए...