जमशेदपुर: कोल्हान विवि में बिना ऑफलाइन परीक्षा (offline exam) लिए विद्यार्थियों को पास कर दिया गया है।
सोमवार को 2019-22 के यूजी के सेमेस्टर-5 के विद्यार्थियों को सेमेस्टर-6 में प्रमोट किया गया है। इस संबंध में सूची भी जारी कर दी गई है।
हालांकि सभी स्टूडेट्स (students) को औसत अंक ही दिए गए हैं। बता दें पिछले कई दिनों से विद्यार्थी इसकी मांग कर रहे थे।
विद्यार्थी कर रहे थे बिना परीक्षा के प्रमोट करने की मांग
इस पर 9 मई को विवि प्रशासन ने एकाडेमिक काउंसिल (academic council) की बैठक कर यूजी के 2019-22 व पीजी समेत वोकेशनल कोर्स के 2020-22 के अंतिम सेमेस्टर के विद्यार्थियों को छोड़कर सभी सेमेस्टर के विद्यार्थियों को बिना परीक्षा के ही पास कर देने की अधिसूचना जारी कर दी थी।
विद्यार्थी कोरोना काल में कॉलेजों में पढ़ाई नहीं होने को आधार बता बिना परीक्षा के प्रमोट करने की मांग कर रहे थे।
हालांकि कोरोना संक्रमण (corona infection) की तीसरी लहर फरवरी के बाद बहुत प्रभावी नहीं थी और कॉलेजों को पठन-पाठन के लिए खोल दिया गया था। बावजूद इसके तीन महीने के सेमेस्टर की परीक्षाएं छात्र नहीं देना चाहते थे।