Flipkart Samsung Offer : बड़ा Display वाला TV लेना चाहते हैं, तो Flipkart पर आपके लिए तगड़ा Offer है। इस ऑफर में आप Samsung के प्रीमियम The Frame TV सीरीज को MRP से 51% तक सस्ते दाम में खरीद सकते हैं।
यहां हम आपको इसी सीरीज के 43, 50 और 55 इंच के टीवी पर मिल रहे धांसू Offer और Discounts के बारे में बता रहे हैं।
खास बात है कि Samsung पर इन TV को आप शानदार बैंक ऑफर और एक्सचेंज बोनस के साथ भी Order कर सकते हैं। फीचर्स की जहां तक बात है, तो इन TV में आपको दमदार ऑडियो क्वॉलिटी और जबर्दस्त पिक्चर क्वॉलिटी (Excellent audio quality and great picture quality) मिलेगी।
SAMSUNG The Frame Series के 43inch वाले TV सिर्फ और सिर्फ…
Samsung The Frame Series के 43 इंच वाले इस टीवी का MRP 89,900 रुपये है। Flipkart की SALE में आप इसे 42 पर्सेंट डिस्काउंट के बाद 51,990 रुपये में खरीद सकते हैं।
टीवी खरीदने के लिए अगर आप HDFC बैंक के कार्ड का इस्तेमाल करेंगे तो आपको 4 हजार रुपये का Flat Discount भी मिलेगा। एक्सचेंज ऑफर में टीवी की कीमत (TV Price) को 11 हजार रुपये तक और कम किया जा सकता है।
फीचर्स की बात करें तो कंपनी इस टीवी में 4K Ultra HD Display के साथ 60Hz रिफ्रेश रेट ऑफर कर रही है। Tizen OS पर काम करने वाले इस टीवी में 20 वॉट का Sound Output दिया गया है। टीवी में Netflix, Prime Video और Disney+ Hotstar App भी मौजूद हैं।
MRP 1,19,900 रुपये वाला टीवी सिर्फ 59,990 रुपये में
Samsung का यह Tv Deal में 49 पर्सेंट डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। इसका MRP 1,19,900 रुपये है, लेकिन अभी यह 59,990 रुपये में आपका हो सकता है।
Bank Offer में टीवी की कीमत को 4 हजार रुपये तक और कम किया जा सकता है। एक्सचेंज ऑफर में आपको 3,177 रुपये तक का अडिशनल डिस्काउंट (Additional Discount) भी मिल सकता है।
Samsung के इस टीवी में आपको 60Hz के रिफ्रेश रेट वाला Ultra HD Display मिलेगा। टीवी में कंपनी 20 वॉट का साउंड आउटपुट (Sound Output) दे रही है। साथ ही इसके रिमोट में कंपनी Netflix and Prime Video के क्विक ऐक्सेस के लिए हॉटकी भी दे रही है।
55 इंच का टीवी 51 पर्सेंट डिस्काउंट के साथ सिर्फ 69,990 में
55 इंच का यह टीवी Flipkart sale में 51 पर्सेंट Discount के साथ आपका हो सकता है। Discount के बाद इसकी कीमत 69,990 हो गई है। टीवी का MRP 1,44,855 रुपये है।
इस टीवी पर भी आपको 4 हजार रुपये का फ्लैट Discount मिलेगा। यह Discount HDFC के क्रेडिट कार्ड (Credit Card) से पेमेंट करने वाला यूजर्स के लिए है। इस TV में दिया गया Ultra HD 4K Display 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है।
वहीं, दमदार साउंड के लिए कंपनी इस TV में 40 वॉट का Sound Output दे रही है। यह टीवी Tizen OS पर काम करता है। साथ ही इसमें भी आपको Pre-installed OTT Apps मिलेंगे।