Tomato Disadvantages : किसी भी सब्जी में अगर टमाटर (Tomato) पड़ जाए तो खाना और भी स्वादिष्ट बन जाता है। सिर्फ सब्जी में ही नहीं टमाटर की चटनी, टमाटर की प्यूरी, लगभग हर किसी को पसंद होती है।
लेकिन क्या आप जानते हैं यह टमाटर क सेवन कई समस्याएं भी पैदा कर सकता है। टमाटर के अगर कई फायदे हैं तो इसके नुकसान भी अनगिनत है और इससे होने वाले नुकसान शरीर में कई समस्याएं पैदा करते हैं।
खासकर कुछ लोगों को तो टमाटर से पूरी तरह से दूरी बना लेनी चाहिए। आइए जानते हैं किन बीमारियों (Diseases) में टमाटर का सेवन हो सकता है खतरनाक।
किडनी स्टोन में न खाएं टमाटर
अगर आपको किडनी से जुड़ी कोई भी बीमारी है या किडनी स्टोन (Kidney Stone) है तो आपको टमाटर का सेवन करना छोड़ देना चाहिए, क्योंकि ऐसे ही में टमाटर का अधिक सेवन करने से किडनी स्टोन का खतरा कई गुना बढ़ जाता है।
टमाटर में पाए जाने वाले कैल्शियम ऑक्सालेट किडनी (Calcium Oxalate Kidney) के लिए नुकसानदायक हो सकता है। इससे पथरी की शिकायत होने की भी संभावना बढ़ जाती है। डॉक्टर भी किडनी में स्टोन होने पर टमाटर न खाने की सलाह देते हैं।
डायरिया की समस्या में
जो लोग डायरिया (Diarrhea) की समस्या से पीड़ित होते हैं उन्हें भी टमाटर का सेवन नहीं करना चाहिए। दस्त, डायरिया व पेट से जुड़ी समस्या होने पर टमाटर का सेवन करने से और अधिक समस्या बढ़ जाती है।
टमाटर में सालमोनेला (Salmonella) नाम का बैक्टीरिया पाया जाता है जो डायरिया में और ज्यादा समस्या पैदा करता है।
एलर्जी में भी न करें टमाटर का सेवन
अगर आप किसी प्रकार की एलर्जी (Allergies) की समस्या से जूझ रहे हैं, तो भी टमाटर का सेवन नहीं करना चाहिए।
जिन लोगों के शरीर या चेहरे पर किसी भी प्रकार की एलर्जी है, उन्हें टमाटर और भी ज्यादा नुकसान पहुंचा सकता है। इससे स्किन में चकत्ते भी निकल सकते हैं। ऐसे समय में टमाटर का सेवन करना छोड़ देना चाहिए।
नोट: यह दी गई जानकारी सिर्फ एक सामान्य जानकारी के लिए है। यह जानकारी किसी भी प्रोफेशनल विशेषज्ञ के द्वारा नहीं दी गई है। इससे संबंधित किसी भी अन्य जानकारी के लिए अपने Doctor से अवश्य संपर्क करें।