साहिबगंज: बुधवार को अचानक सुबह में तबीयत खराब हुई और साहिबगंज सदर अस्पताल (Sahibganj Sadar Hospital) ले जाते-जाते महिला पुलिसकर्मी आशा देवी (Female Police Officer Asha Devi) की मौत हो गई।
वह बिहार के मुंगेर जिला अंतर्गत छोटी केशवपुर की रहने वाली थीं। उनके पति शंभू नाथ पासवान ने बताया कि मेरी पत्नी का महीनों से इलाज चल रहा था। बुधवार को ज्यादा तबीयत खराब हो जाने से उसकी मौत (Death) हो गई।