रांची: आप Sudha Dairy के दूध का इस्तेमाल करते हैं तो आपको इस महंगाई में एक और झटका लगने वाला है।
यह झटका सुधा डेयरी राजधानी रांची सहित देशभर में सुधा दूध के दाम में प्रति लीटर दो से तीन रुपए तक की वृद्धि कर दिया है।
पैकेट बंद दूध में वृद्धि 7 फरवरी से लागू होगी। दही, लस्सी, मट्ठा, फ्लेवर्ड मिल्क, टेट्रा पैक दूध, शहद और पशु आहार की कीमत में बढ़ोतरी नहीं की गई है।
क्रीम वाले दूध की कीमत अब बिहार में प्रति लीटर 52 रुपए और झारखंड में 54 रुपए होगी।
गाय दूध की कीमत बिहार में 43 रुपए प्रति लीटर तो झारखंड में 45 रुपए प्रति लीटर होगी।
250 ग्राम के पेड़ा की कीमत 90 से बढ़ा कर 100 रुपए की गई है।
घी प्रति आधा लीटर 230 रुपए से बढ़ा कर 250 रुपए कर दी गई है।
पिछली बार सुधा डेयरी ने अपने प्रोडक्ट की कीमतों में नवंबर 2019 में बढ़ोतरी की थी।
सुधा दूध की नई कीमत
फुल क्रीम 54/लीटर
स्टैंडर्ड 48/लीटर
गाय 43/लीटर
टोंड 43/लीटर
डबल टोंड 37/लीटर
टी स्पेशल 40/लीटर