रांची सहित झारखंड में सुधा दूध हुआ महंगा, 21 से लागू होगी नई दर

Central Desk
1 Min Read

रांची: Sudha Milk Price Hike – राजधानी रांची सहित झारखंड में सुधा दूध अब महंगा हो गया है। सुधा दूध में प्रति लीटर 2-Rs.रुपये की वृद्धि की गई है।

यह दूध 21 सितंबर से बढ़ी हुई कीमत पर मिलेगा। कम्फेड की प्रोग्रामिंग कमेटी की बैठक में यह निर्णय किया गया है।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले सुधा दूध की कीमत सात फरवरी 2021 को बढ़ी थी। सात महीने बाद एक बार फिर दूध की कीमत बढ़ी है।

रांची सहित झारखंड में सुधा दूध हुआ महंगा, 21 से लागू होगी नई दर

बिहार स्टेट मिल्क कोऑपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड ने बताया गया कि बिजली, पेट्रोलियम पदार्थों, पॉलिथीन, मैन पावर आदि के खर्च में वृद्धि हुई है।

- Advertisement -
sikkim-ad

साथ ही अन्य डेयरी ब्रांडो के दूध की दरों में देश में वृद्धि पहले ही की जा चुकी है।

इसलिए सुधा दूध की कीमतों में भी वृद्धि करनी पड़ी है। 21 सितंबर से टोंड दूध एक लीटर 45 रुपये पैकेट, 500 एमएल 23 रुपये पैकेट, क्रीम दूध एक लीटर 50 रुपये पैकेट, 500 एमएल 25 रुपये पैकेट मिलेगा।

Share This Article