अंजुमन इस्लामियां के सदर बने सुल्तान आदिल, असगर बने सेक्रेटरी

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: अंजुमन इस्लामियां कमेटी (Anjuman Islamias Committee) मदनपुर का रविवार को चुनाव संपन्न हुआ। इसमें बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण शामिल हुए।

सर्वसम्मति से सुल्तान आदिल को सदर चुना गया। जबकि शेख असगर को सेक्रेटरी (secretary) बनाया गया।

नायब सदर आफताब आलम (Naib Sadar Aftab Alam) बने, नायब सेक्रेटरी तबरेज अंसारी बनाए गए। इस खजांची इरफान अंसारी बनाये गए। मौके पर रेयासत हुसैन, फारुक, रमीज अंसारी, सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

Share This Article