लाइफस्टाइल

गर्मियों की टैनिंग झट से होगा दूर, अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय

Summer Tanning Tips : गर्मियों का मौसम (Summer Season) शुरू हो चुका है।

जब हम घर से बाहर निकलते है तो सूर्ये की तेज किरणें हमारे त्वचा में ज्यादा पड़ने से टैनिंग (Tanning) साफ नजर आने लगता है।

अगर आपको इससे बचना है तो बताए गए इन तरीकों को एक बार जरूर Try करें।

आपके पैरों में होने वाली Tanning की समस्या खत्म हो जाएगी।गर्मियों की टैनिंग झट से होगा दूर, अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय Summer tanning will go away quickly, follow these easy home remedies

एलोवेरा का जेल

ऐलोवेरा (Aloe Vera) भी आपकी स्किन की खोई हुई रंगत को वापस पाने में मदद करता है।

ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें एंटीऑक्सीडेंट्स (Antioxidants) गुण होते हैं जो आपकी स्किन को हील करता है।

Aloe Vera का इस्तेमाल आप जब भी करें तो इसके बाद बादाम का तेल मिलाएं और फिर इसकी मसाज करें बाद में पानी से धो लें Tanning की Problem पूरी तरह से खत्म हो जाएगी।गर्मियों की टैनिंग झट से होगा दूर, अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय Summer tanning will go away quickly, follow these easy home remedies

आलू का रस

आलू का रस (Potato Juice) भी Tanning के लिए काफी अच्छा सोर्स है। ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें प्राकृतिक ब्लीचिंग एजेंट (Natural Bleaching Agent) पाया जाता है।

इसको लगाने से आपके पैरों की रंगत पूरी तरह से बदल जाती है। ऐसे में आप घर पर इस नुस्खे को Try कर सकती हैं।

पैरों पर इसे Apply करने के लिए आपको आलू को आधा काटना होगा उसके बार हल्के हाथों से स्क्रब करना होगा।

उसके बाद आप अपने पैरों को धो सकती हैं। इसके बाद आपके पैरों से Tanning की समस्या पूरी तरह से खत्म हो जाएगी।गर्मियों की टैनिंग झट से होगा दूर, अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय Summer tanning will go away quickly, follow these easy home remedies

चावल का पेस्ट

चावल में Antioxidants गुण पाए जाते हैं जो पैरों की टैनिंग को आसानी से हटा सकते हैं।

इसके लिए आपको चावल पीसना है इसमें दही, हल्दी और नींबू को डालना है।

फिर इस तैयार किए गए पेस्ट को अपने पैरों पर लगाना है और जब ये सूख जाए तो इसे धो लेना है। Tanning पूरी तरह से हट जाएगी।गर्मियों की टैनिंग झट से होगा दूर, अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय Summer tanning will go away quickly, follow these easy home remedies

ब्रेड से बनाए स्क्रब

अगर आप ब्रेड (Bread) से तैयार किया गया स्क्रब इस्तेमाल करती हैं तो उससे काफी हद तक Tanning Remove हो जाएगी।

इसके लिए आप सबसे पहल ब्रेड को दही में भिगोकर रख दें। जब Bread मुलायम हो जाए तो उसे पैरों पर लगाए और उसके पेस्ट को सूखने दें। इसके बाद उसे गुनगुने पानी से धो लें।गर्मियों की टैनिंग झट से होगा दूर, अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय Summer tanning will go away quickly, follow these easy home remedies

बेसन का पेस्ट

बेसन से भी आप अपने पैरों की Tanning हटा सकती हैं। इसके लिए आपको बेसन का एक पतला पेस्ट बनाना है।

फिर इसे अपने पैरों पर लगाना है। जबतक ये सूखे ना इसे छूटाए मत। इसके बाद पानी से अपने पैरों को धो लें। आपकी Tanning की समस्या खत्म हो जाएगी।

नोट- ऊपर बताए गए तरीकों को अपनाने से पूर्व आपको स्किन पैच टेस्ट (Skin Patch Test) जरूर करना है। सबकी त्वचा अलग होती है, हम ऐसा कोई दावा नहीं कर रहे हैं कि ऊपर बताए गए नुस्खे आपको Instant लाभ पहुंचाएंगे। आप अपने स्किन एक्‍सपर्ट (Skin Expert) से एक बार जरूर सलाह लें और फिर इनका प्रयोग करें।

Disclaimer : लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker