HomeUncategorizedसुप्रीम कोर्ट मतदाता सूची को आधार से जोड़ने के केंद्र के फैसले...

सुप्रीम कोर्ट मतदाता सूची को आधार से जोड़ने के केंद्र के फैसले के खिलाफ याचिका पर विचार करने को तैयार

Published on

spot_img
spot_img
spot_img

दिल्ली: Supreme court (उच्चतम न्यायालय) ने मतदाता सूची (Voter’s List) के आंकड़ों को आधार से जोड़ने के केंद्र के फैसले को चुनौती देने वाली याचिका पर विचार करने के लिए सोमवार को राजी हो गया।

न्यायमूर्ति एस के कौल (Justice SK Kaul) और न्यायमूर्ति अभय एस ओका (Justice Abhay S Oka) की पीठ ने पूर्व मेजर जनरल एस जी वोम्बाटकेरे द्वारा दायर याचिका को ऐसे ही एक अन्य लंबित मुकदमे से जोड़ दिया।

पीठ ने कहा, ‘‘याचिकाकर्ता ने 2019 के आधार से जुड़े फैसले पर ध्यान आकर्षित करते हुए कहा है कि अगर कुछ लाभ मांगे जाते हैं तो आधार अनिवार्य हो सकता है लेकिन अधिकारों से दूर रखने के लिए नहीं और मतदान (Vote) का अधिकार ऐसे अधिकारों में सर्वोच्च है।’’

न्यायालय ने कहा, ‘‘उन्होंने दो अन्य याचिकाएं भी दायर की हैं इसलिए इसे जोड़ने की आवश्यकता है। इस याचिका को उस मामले से संबद्ध करें।’’

मतदान का अधिकार सबसे पवित्र अधिकारों में से एक

याचिकाकर्ता की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता श्याम दीवान ने कहा कि मतदान का अधिकार सबसे पवित्र अधिकारों में से एक है और अगर किसी के पास आधार नहीं है तो उसे इससे वंचित नहीं रखा जाना चाहिए।

गौरतलब है कि केंद्र ने पहले निर्वाचन पंजीकरण नियमों (Electoral Registration Rules) में संशोधन करते हुए मतदाताओं के नाम एक साथ कई मतदाता सूचियों में होने से रोकने के लिए मतदाता सूची को आधार से जोड़ने की मंजूरी दी थी।

spot_img

Latest articles

रांची को अतिक्रमण-मुक्त और स्वच्छ बनाने के लिए नगर निगम की दो अहम बैठकों में बड़े निर्देश

Important meetings of the Municipal Corporation: रांची नगर निगम में शुक्रवार को शहर की...

इंडिगो संकट पर DGCA सख्त: CEO पीटर एल्बर्स दोबारा पूछताछ में हुए शामिल

DGCA Cracks down on IndiGo crisis : देश की सबसे बड़ी निजी एयरलाइंस कंपनियों...

खबरें और भी हैं...