भारत

छठ पूजा के लिए यमुना की सफाई की मांग वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट नहीं करेगा सुनवाई

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने छठ पूजा (Chhath Puja) के लिए यमुना (Yamuna River) की सफाई की मांग करने वाली याचिका पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया है। जस्टिस एस अब्दुल नजीर (S Abdul Nazeer) की अध्यक्षता वाली बेंच ने याचिकाकर्ता से दिल्ली सरकार के पास जाने को कहा।

Supreme Court पूजा के इंतजाम का आदेश दे

याचिकाकर्ता संजीव नेवार (Sanjeev Newar)और स्वाति गोयल शर्मा (Swati Goyal Sharma) ने दायर की थी।

याचिका में कहा गया था कि पिछले साल दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकार (Delhi Disaster Management Authority) ने लोगों को यमुना में पूजा से रोक दिया था।

श्रद्धालुओं पर केस दर्ज करने का आदेश भी जारी किया था। याचिका में मांग की गई थी कि Supreme Court पूजा के इंतजाम का आदेश दे।

याचिका में दिल्ली सरकार को छठ पूजा के श्रद्धालुओं के साथ अपराधियों के रूप में व्यवहार करने से रोकने और यमुना नदी को साफ करने के लिए तत्काल कदम उठाने का निर्देश देने की मांग की गई थी।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker