गया: जिले के बोधगया में चल रहे कालचक्र पूजा (Kalachakra Puja) में टीचिंग क्लास लेने पहुंचे धर्म गुरु दलाई लामा (Dalai Lama) को नुकसान पहुंचाने के लिए पहुंची कथित चीनी जासूस को बिहार पुलिस ने खुफिया इनपुट के आधार पर गुरुवार देर शाम हिरासत में लिया है। ‘संदिग्ध’ महिला सोंग शियाओलन को बोधगया थाना में रखकर पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
मगध रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (IG) एमआर नायक ने फोन पर बातचीत में चीनी महिला के पुलिस हिरासत में होने की पुष्टि की है।
केंद्रीय सुरक्षा एजेंसी (Central Security Agency) के तरफ से मिली इनपुट के बाद महिला की सरगर्मी से गया पुलिस तलाश कर रही थी। ‘खतरे’ की गंभीरता को देखते हुए गया की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) हरप्रीत कौर ने चीनी महिला को जल्द गिरफ्तारी में लेने की बात कही है।
भिक्षु का रूप धारण कर रखा था महिला ने
पुलिस हिरासत में जिस महिला को रखा गया है, उसकी उम्र 50 वर्ष बताई जा रही है। हालांकि गया SSP ने कहा कि अभी उससे पूछताछ के बाद ही कुछ बताया जा सकता है।
उल्लेखनीय है कि जिस संदिग्ध चीनी महिला को हिरासत में लिया गया है। उसका Visa number 901 baa 2j और PP No. EH 2722976 है।
महिला ने भिक्षु का रूप धारण कर रखा था। उसके सिर पर बेहद छोटे-छोटे बाल हैं और दुबली-पतली है। खास बात यह है कि यह सूचना बीते कुछेक दिन पहले ही पुलिस मुख्यालय से निकल कर जिले के वरीय अधिकारियों से होते हुए बोधगया (Bodh Gaya) पहुंची थी।