झारखंड

पूछताछ के लिए जेल से ED ऑफिस लाए गए निलंबित IAS छवि रंजन, कोर्ट ने कल दी थी…

रांची: Ranchi में बरियातू (Bariatu) स्थित आर्मी लैंड और अन्य जमीन घोटाला मामले (Land Scam Cases) में स्पेशल कोर्ट ने निलंबित IAS छवि रंजन (Chhavi Ranjan) को 7 दिनों की रिमांड ED को दी है।

इस बीच यह महत्वपूर्ण खबर रविवार को आ रही है कि जेल से उन्हें पूछताछ के लिए एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट (ED) ED के रांची जोनल ऑफिस (Ranchi Zonal Office) में लाया गया है।

पूछताछ के लिए जेल से ED ऑफिस लाए गए निलंबित IAS छवि रंजन, कोर्ट ने कल दी थी…- Suspended IAS Chhavi Ranjan brought from jail to ED office for questioning, court had given…

पूछताछ का प्रोसेस शुरू

ED के अधिकारी उनसे पूछताछ कर रहे हैं। बता दें कि सेना के कब्जे वाली और अन्य विवादित जमीनों की खरीद-बिक्री में भ्रष्टाचार के आरोपी रांची के पूर्व DC छवि रंजन को ED ने गिरफ्तार किया है।

इस मामले में ED छवि रंजन से छह दिनों तक पूछताछ करेगी। शनिवार को कोर्ट ने इसकी मंजूरी दी थी।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker