रांची: मनी लॉन्ड्रिंग और मनरेगा घोटाले में आरोपित निलंबित आईएएस पूजा सिंघल (IAS Pooja Singhal) बुधवार को होटवार स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार से बाहर निकली।
वह आठ माह बाद जेल से बाहर निकली है। कोर्ट (Court) का आदेश जेल पहुंचा और सारी प्रक्रिया पूरी करने के बाद पूजा सिंघल को जेल से रिहा कर दिया गया।
सुप्रीम कोर्ट के आदेश अनुसार झारखंड से फिलहाल वह बाहर रहेंगी
पूजा सिंघल को लेने उनके पति अभिषेक झा (Abhishek Jha) पहुंचे थे, जिसके साथ वह कार में बैठकर जेल से बाहर निकल गई।
इससे पूर्व मंगलवार को ED कोर्ट ने पूजा सिंघल को रिहा करने का आदेश जारी किया था। इस दौरान पूजा सिंघल के अधिवक्ता ने कहा कि वह सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) के आदेश अनुसार झारखंड से फिलहाल वह बाहर रहेंगी।