मुंबई: जब से स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) नहीं शादी रचाई है तब से सोशल मीडिया पर छाई हुई है शादी के बाद ही उन्होंने अपने Insta Account एक वीडियो शेयर बताया था कि उनकी प्रेम कहानी कैसे शुरू हुई थी।
इसके बाद अब स्वारा ने अपने सुहागरात (Firstnight of marriage) की कुछ तस्वारें शेयर की हैं, जो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी है।
सुहागरात की शेयर की तस्वीरें
स्वरा ने सुहागरात की जो तस्वीरें शेयर की हैं, उसमें उनकी सुहागरात की सेज सजी नजर आ रही हैं। उनके BED को गुलाब और कई प्रकार के फूलों से सजाया गया था और सबसे बड़ी बात ये है कि उनकी सुहागराज वाली सेज को खुद उनकी मां ने सजाया था।
स्वरा ने सुहागरात की जो तस्वीरें शेयर की हैं, उसमें उनकी सुहागरात (Firstnight of marriage) की सेज सजी नजर आ रही हैं। उनके बेड को गुलाब और कई प्रकार के फूलों से सजाया गया था और सबसे बड़ी बात ये है कि उनकी सुहागराज वाली सेज को खुद उनकी मां ने सजाया था।
स्वरा भास्कर ने कहा मां को शुक्रिया
अपनी इस सेज के लिए स्वरा ने अपनी मां का शुक्रिया अदा किया है और स्टोरी में उन्हें मेंशन करते हुए लिखा है कि उन्होंने पूरी तरह यह कोशिश की कि उनकी सुहागरात फिल्मी हो जाए। अपनी इस सेज के लिए स्वरा ने अपनी मां का शुक्रिया अदा किया है और स्टोरी में उन्हें मेंशन करते हुए लिखा है कि उन्होंने पूरी तरह यह कोशिश की कि उनकी सुहागरात फिल्मी हो जाए।
लगातार ट्रोल हो रही है स्वरा भास्कर
बता दें, स्वरा ने अपने सोशल हैंडल (Social Handle) के जरिए खुद अपनी शादी की जानकारी दी थी, हालांकि इस शादी के लिए उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल भी किया गया, क्योंकि शादी से कुछ दिन पहले ही फहाद को भाई कहकर संबोधित किया बता दें, स्वरा ने अपने सोशल हैंडल के जरिए खुद अपनी शादी की जानकारी दी थी, हालांकि इस शादी के लिए उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल भी किया गया, क्योंकि शादी से कुछ दिन पहले ही फहाद को भाई कहकर संबोधित किया था।
सोशल मीडिया पर लोग दे रहे प्रतिक्रिया
सोशल मीडिया यूजर्स इस बात को लेकर स्वरा की जमकर आलोचना भी करते नजर आए, लेकिन अपनी पत्नी को ट्रोल होता देख फहाद को देखा नहीं गया, और उन्होंने भी ट्रोल्स की क्लास लगा दी थी, लेकिन Trolls ने उन्हें भी नहीं बख्शा।
सोशल मीडिया यूजर्स इस बात को लेकर स्वरा की जमकर आलोचना भी करते नजर आए, लेकिन अपनी पत्नी को ट्रोल होता देख फहाद को देखा नहीं गया, और उन्होंने भी ट्रोल्स की क्लास लगा दी थी, लेकिन ट्रोल्स ने उन्हें भी नहीं बख्शा।
सभी मुद्दों पर करती है खुल कर बातचीत
स्वरा भास्कर एक अभिनेत्री हैं जो देश में चल रहे मुद्दों पर खुलकर राय रखती है सोशल मीडिया पर उनकी लोकप्रियता (Popularity) है। स्वरा भास्कर लगभग सभी मुद्दों पर खुलकर बातचीत करना पसंद करती है। हालांकि उन्होंने अपने किसी सभी से साझा करते हुए अपने सुहागरात की खूबसूरत सजी बेड और कमरे की तस्वीर शेयर की है।