झारखंड

हजारीबाग में खनन माफियाओं पर प्लानिंग कर करें कार्रवाई: डीसी

हजारीबाग: जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स (Mining Task Force) की मासिक समीक्षा बैठक सोमवार को आयोजित की गई।

बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त नैन्सी सहाय (Nancy Sahai) ने की। बैठक को संबोधित करते हुए उपायुक्त नैंसी सहाय ने कहा कि खनन माफियाओं पर योजनाबद्ध तरीके से लगातार संयुक्त कार्रवाई की जाए।

सभी संबंधित विभाग बेहतर तालमेल से अवैध खनन (Illegal Mining) के गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए नियमित और संयुक्त अभियान चलाकर कार्रवाई करें।

कई अधिकारी थे शामिल

मौके पर पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चौथे ने कहा कि थाना प्रभारी एवं अंचल अधिकारी संयुक्त टीम बनाकर खनन माफियाओं पर कार्रवाई करें।

माफियाओं पर कार्रवाई के दौरान पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल की उपलब्धता कराई जाएगी।

मौके पर DFO, अपर समाहर्ता राकेश रोशन, परिवहन पदाधिकारी, अनुमंडल अधिकारी सदर विद्याभूषण कुमार, बरही SDM पूनम कुजूर, जिला खनन अधिकारी (District Mining Officer) सहित कई अधिकारी शामिल थे।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker