रांची: टाना भगत (Tana Bhagat) अपनी मांगों को लेकर 28 जून को मोरहाबादी मैदान (Moharabadi Maidan) में सत्याग्रह करेंगे।
केडी गुरू ने कहा कि 28 जून को मोरहाबादी मैदान के बापू वाटिका के सामने हजारों टाना भगत सत्याग्रह करेंगे।
उन्होंने कहा कि ब्रिटिश अधिकारियों (British Officers) की नीतियों और शोषण के खिलाफ टाना भगतों ने अहिंसात्मक आंदोलन (Non-violent Movement) किया था।
जल जंगल जमीन की रक्षा के लिए संघर्ष जारी
लेकिन स्वाधीन भारत में आज भी टाना भगत अपने अस्मिता की रक्षा के लिए संघर्षरत हैं। आज भी जल जंगल जमीन (Water Forest Land) की रक्षा के लिए संघर्ष जारी है।
उन्होंने बताया कि 10 अक्टूबर 2022 को लातेहार में प्रदर्शन के दौरान टाना भगतों पर दर्ज मुकदमा को वापस लेने, टाना भगतों को सरकार द्वारा साबरमती आश्रम पोरबंदर तक भ्रमण कराया जाए, ताकि गांधी विचारधारा को बल मिले और टाना भगत औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र केएनके एरिया डकरा को पुनः चालू कराया जाए सहित अन्य मांगें शामिल हैं।