मेदिनीनगर : जिले में एक से 30 जून तक मनाये जा रहे बाल श्रम उन्मूलन दिवस को लेकर टास्क फोर्स ने गुरुवार को छहमुहान स्थित लक्ष्मी छोला भटूरा में छापेमारी कर एक बाल श्रमिकों (Child labor) को मुक्त कराया।
साथ ही संचालक के विरुद्ध शहर थाने में बाल एवं किशोर श्रम अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई गई।
गौरतलब है कि जिले में बाल श्रम की कुप्रथा से मुक्त कराने को लेकर 30 जून तक बाल श्रम उन्मूलन दिवस (labor abolition day) मनाया जा रहा है।
इसके लिए उपायुक्त शशि रंजन के निर्देश पर गठित टास्क फोर्स (task Force) द्वारा जिले के होटलों, ढाबों, ईंट भट्टे, मोटर गैराजों आदि स्थानों में छापेमारी कर वहां कार्यरत बाल श्रमिकों को मुक्त कराने के लिए निर्देश दिया गया है।