ऑटो

1 फरवरी से Tata Motors की गाडियां होंगी महंगी, कंपनी ने कीमत बढ़ाने का किया ऐलान

नई दिल्ली: देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने अपने यात्री वाहनों की कीमतों में इजाफा करने का ऐलान किया है।

टाटा मोटर्स अपने वाहनों (Vehicles) की कीमतों में एक फरवरी से 1.2 फीसदी की बढ़ोतरी करेगी। मारुति सुजुकी ने इसी महीने 16 जनवरी को अपनी कार की कीमतों में 1.1 फीसदी का इजाफा किया था।

टाटा मोटर्स ने शुक्रवार को जारी एक बयान में कहा कि वह पेट्रोल एवं डीजल (Petrol And Diesel) इंजन वाले अपने यात्री वाहनों की कीमतों में एक फरवरी से 1.2 फीसदी की बढ़ोतरी करेगी।

1 फरवरी से Tata Motors की गाडियां होंगी महंगी, कंपनी ने कीमत बढ़ाने का किया ऐलान - Tata Motors vehicles will be expensive from February 1, the company announced to increase the price

देश में व्यावसायिक वाहन बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी है टाटा मोटर्स

कंपनी ने जारी बयान में कहा कि नियामक बदलावों और कुल लागत में वृद्धि होने की वजह से लागत बढ़ी है। कंपनी ने कहा कि वह इसका उल्लेखनीय भार स्वयं उठा रही है, लेकिन अब उसे कीमत बढ़ानी पड़ रही है।

कंपनी के मुताबिक अगर वह 1.2 फीसदी की बढ़ोतरी करती है, तो उसके कार की कीमत में 12 हजार रुपये तक का इजाफा देखने को मिलेगा।

1 फरवरी से Tata Motors की गाडियां होंगी महंगी, कंपनी ने कीमत बढ़ाने का किया ऐलान - Tata Motors vehicles will be expensive from February 1, the company announced to increase the price

Tata Motors  देश में व्यावसायिक वाहन बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी है। इस कंपनी का पुराना नाम Telco था। यह कंपनी टाटा समूह की प्रमुख कंपनियों में से एक है। इसकी उत्पादन इकाइयां भारत में जमशेदपुर, पुणे और लखनऊ सहित अन्य कई देशों में है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker