TATA SKY ने बदला अपना पुराना नाम, अब कंपनी के इस नाम से दी जाएगी सर्विस

0
25
TATA SKY changed its old name, now service will be given under this name of the company
Advertisement

नई दिल्ली: DTH (Direct To Home Service) देने वाली कंपनी ने पे टीवी प्लेटफॉर्म टाटा स्काई (TATA SKY) का नाम बदल कर नया नाम टाटा प्ले (TATA PLAY) रख दिया है।

कंपनी ने बुधवार को इस नाम की घोषणा की है। अगर आप टाटा स्काई के कस्टमर हैं तो अब आप टाटा प्ले कंपनी के कस्टमर कहलाएंगे।

TATA SKY changed its old name, now service will be given under this name of the company

Brand Identity

TATA PLAY LIMITED के एमडी और सीईओ हरित नागपाल ने इस मौके पर कहा कि टाटा स्काई ने ओटीटी और ब्रॉडबैंड में एंट्री कर कंटेंट डिस्ट्रीब्यूशन का एक ईकोसिस्टम बनाने के लिए अपने मुख्य व्यवसाय में मार्केट लीडरशिप का फायदा उठाया है। हमारा मानना ​​है कि यह एक ब्रांड आइडेंटिटी का समय है जो हमारे डीटीएच कारोबार से अलग है।

TATA SKY changed its old name, now service will be given under this name of the company

Design of Identity

Identity की Design बात करें तो कंपनी के मुताबिक, टाटा स्काई की नई आइडेंटिटी TATA PLAY को वेंचरथ्री, लंदन ने तैयार की है और इसे ओगिल्वी इंडिया ने इसका डिजाइन तैयार किया है। कंपनी ने कहा कि आने वाले महीनों में सभी टचप्वाइंट्स पर नई ब्रांड आइडेंटिटी का जोरदार प्रचार किया जाएगा। टाटा और टाटा प्ले टाटा संस प्राइवेट लिमिटेड के ट्रेडमार्क हैं।

ब्रांड में कलर

TATA PLAY लिमिटेड के चीफ कम्यूनिकेशन ऑफिसर अनुराग कुमार ने कहा कि गहरे नीले और सफेद रंग के साथ गुलाबी और बैंगनी रंग के ब्रांड कलर लोगों को पसंद आएंगे। उन्होंने कहा कि नए ब्रांड नाम टाटा प्ले (TATA PLAY) के साथ, हम आपसे फन, पर्सनलाइजेशन, फ्लेक्सिबिलिटी, फ्रीडम, क्वालिटी, इनोवेशन और कनेक्शन का वादा करते हैं।

यह भी पढ़ें : Horoscope: मिथुन राशि के लिए आज दिन शुभदायक, जाने मेष से लेकर मीन राशि के Rashifal का हाल