झारखंड

जमशेदपुर में टाटा संस के चेयरमैन ने walker Avenue का किया उदघाटन

जमशेदपुर: टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने बुधवार को कदमा-सोनारी वॉकर एवेन्यू का उदघाटन किया।

पूर्वी भारत में यह पहली सड़क है जो चलने के साथ ही दौड़ने, वाकिंग-जॉगिंग करने, साइक्लिंग करने और ओपन जिम में कसरत करने की सुविधाओं से लैस है।

केएस लिंक रोड (कदमा सोनारी) की सड़क की दीवारों की कलाकृतियां भी काफी मोहक है। इन कलाकृतियों में चित्रकारी के साथ भित्ति चित्र (म्यूरल्स) और पोल पेटिंग्स के आकर्षण हैं।

लगभग दो किलोमीटर की इस सड़क को साढ़े तीन मीटर से बढ़ाकर साढ़े पांच मीटर चौड़ा किया गया है।

उदघाटन के मौके पर झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के साथ ही टाटा स्टील और जुस्को के कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

मौके पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र में लोगों के स्वास्थ्य को लेकर टाटा स्टील से वार्ता की थी उसी के तहत वॉकर एवेन्यू का निर्माण किया गया है।

इसी तरह मानगो में भी ओपन जिम, वाकिंग रोड एवं अन्य तरह की सुविधाएं मुहैया करायी गई है।

उल्लेखनीय है कि संस्थापक दिवस पर इस साल रतन टाटा शहर नहीं पहुंचे।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker