खूंटी: तोरपा थाना (Torpa Police Station) क्षेत्र के हिल चौक में निजी स्कूल की शिक्षिका ने शनिवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
तोरपा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम (Post Mortem) कराकर परिजनों को सौंप दिया है।
जानकारी के अनुसार उकड़ीमाड़ी पंचायत के ईचा बड़का टोली निवासी रोयन रंजन आईंद की 28 वर्षीय पुत्री सुमन आईंद गिरिडीह (Giridih) में दिल्ली पब्लिक स्कूल में शिक्षिका के रूप में कार्यरत थी।
पुलिस मामले की जांच कर रही
वह वर्तमान में हिल चौक में एक किराए के मकान में रह रही थी। शनिवार को उसी घर में दुपट्टे से छत पर लगे पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली।
सुमन आत्महत्या से पूर्व एक सुसाइड नोट लिखकर छोड़ गई है। नोट में उसने मानसिक रूप से परेशान रहने का जिक्र किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना प्रभारी मनीष कुमार ने बताया कि आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है। परिजनों से पूछताछ के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल जांच जारी है।