Homeझारखंडगुमला संत माइकल स्कूल के टीचर ने की 13 नाबालिग बच्चों से...

गुमला संत माइकल स्कूल के टीचर ने की 13 नाबालिग बच्चों से मारपीट, गिरफ्तार

Published on

spot_img
spot_img
spot_img

गुमला: संत माईकल इंग्लिश मीडियम स्कूल (St. Michael English Medium School) चैनपुर में बुधवार को बंद कमरे में 13 नाबालिग छात्रों की (Minor Students ) जमकर पिटाई करने से आक्रोशित अभिभावकों ने गुरुवार को स्कूल गेट के सामने विरोध प्रदर्शन किया।

अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। इस बीच चैनपुर पुलिस ने आरोपित शिक्षक विकास कुजूर (Teacher Vikas Kujur) उर्फ सिरिल कुजूर को गिरफ्तार कर गुमला जेल भेज दिया।

शिक्षक विकास कुजूर आदमी नहीं एक हैवान है

अभिभावकों ने चैनपुर में स्कूल प्रबंधन के खिलाफ जुलूस निकाला और स्कूल पहुंचकर धरना दिया। एक घायल छात्र की मां ने रोते-रोते हुए कहा कि हम अपने बच्चे को बेहतर शिक्षा देने के लिए इंग्लिश मीडियम स्कूल में (English Medium School) भेजते हैं लेकिन यहां के शिक्षक बच्चों को जानवर समझते हैं। शिक्षक विकास कुजूर आदमी नहीं एक हैवान है। उसपर कठोर कार्रवाई होनी चाहिए।

मासूम बच्चों को पीटते-पीटते लाठी तोड़ दे

अन्य अभिभावकों ने कहा कि हमारे बच्चों को जानवरों की तरह पिटाई की गई है। स्कूल के शिक्षक को किसने इतना अधिकार दिया कि वह मासूम बच्चों को (Innocent Children) पीटते-पीटते लाठी तोड़ दे।

स्कूल का प्रिंसिपल भी तानाशाह है। वह पहले भी कई छात्रों के साथ हैवानियत कर चुका है। इसकी शिकायक करने पर प्रिंसिपल उल्टा तानाशाही रवैया दिखाते हुए धमकाने लगता है और कहता है बच्चे को घर ले जाओ।

बच्चों को बेहतर शिक्षा दिलाने के लिए इंग्लिश मीडियम स्कूल में भेजते हैं

उन्होंने कहा कि हमारे क्षेत्र में अधिकांश मजदूर वर्ग के लोग हैं। मेहनत मजदूरी करके बच्चों को बेहतर शिक्षा दिलाने के लिए इंग्लिश मीडियम स्कूल में (English Medium School )भेजते हैं, जहां मोटी फीस वसूली जाती है। इसके बाद भी शिक्षा ना के बराबर मिलता है। बच्चों को मिलता है तो सिर्फ मार।

शिक्षक को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा

इस दौरान अभिभावकों ने कुछ देर के लिए सड़क पर जाम लगा दिया। जानकारी मिलते ही चैनपुर के थाना प्रभारी आशुतोष कुमार सिंह दलबल के साथ पहुंचकर सभी अभिभावकों को समझाया और कहा कि आज ही शिक्षक को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। थाना प्रभारी के आश्वासन के बाद अभिभावकों ने धरना समाप्त कर दिया।

चैनपुर के BDO डा. शिशिर कुमार सिंह ने उपायुक्त गुमला को पत्र लिखकर मामले से अवगत कराया है।

BDO ने कहा है कि शिक्षक विकास कुजूर ने संत माइकल इंग्लिश मीडियम स्कूल चैनपुर के कक्षा छह में पढ़ने वाले 14 वर्ष से कम उम्र के 13 छात्रों को क्लास का दरवाजा बंद कर अमानवीयता का परिचय देते हुए शिक्षक पद को कलंकित करते हुए मारपीट किया गया है।

जांच में पाया गया है कि सभी 13 छात्र शिक्षक की पिटाई से बुरी तरह चोटिल हैं। इस शिक्षक पर यथोचित विधि सम्मत कानूनी कार्रवाई अपेक्षित है। चैनपुर पुलिस (Chainpur Police) के द्वारा उक्त शिक्षक पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर गुमला जेल भेज दिया गया।

spot_img

Latest articles

राहुल गांधी का यूरोप दौरा, लंदन के रास्ते जर्मनी रवाना, बर्लिन में करेंगे अहम मुलाकातें

Rahul Gandhi's Europe Tour : लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi)...

21 हजार सिम से साइबर ठगी का जाल, CBI की बड़ी कार्रवाई

Big Action by CBI : देश में साइबर ठगी के एक बड़े नेटवर्क का...

रांची में क्रिसमस की रौनक, सजी सड़कों और बाजारों में दिखा उत्साह

Ranchi Celebrates Christmas with its Festive Spirit: ईसाई समुदाय का प्रमुख पर्व क्रिसमस 25...

आजसू पार्टी में महिलाओं की मजबूत भागीदारी, रांची में हुआ मिलन समारोह

Strong Participation of Women in AJSU Party: आजसू पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में मिलन...

खबरें और भी हैं...

21 हजार सिम से साइबर ठगी का जाल, CBI की बड़ी कार्रवाई

Big Action by CBI : देश में साइबर ठगी के एक बड़े नेटवर्क का...

रांची में क्रिसमस की रौनक, सजी सड़कों और बाजारों में दिखा उत्साह

Ranchi Celebrates Christmas with its Festive Spirit: ईसाई समुदाय का प्रमुख पर्व क्रिसमस 25...