बोकारो: छात्रा के साथ अभद्र व्यवहार (Molesting ) के आरोपी शिक्षक को मिथिला एकेडमी पब्लिक स्कूल (Mithila Academy Public School) प्रबंधन ने निलंबित कर दिया है। उसकी बर्खास्तगी को लेकर कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है।
प्राचार्य अशोक कुमार पाठक (Ashok Kumar Pathak) ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बीते सोमवार को स्कूल में अभिभावकों की शिकायत पर विद्यालय प्रबंधन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई की।
अभद्र कृत्य की जांच कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी
अभिभावकों की शिकायत मिलने से पहले ही उसे निलंबित कर दिया गया था। प्राचार्य ने कहा कि विद्यालय ऐसी हरकतों को कतई बर्दाश्त नहीं करेगा। कोरोना पूर्व नियुक्त किए गए आरोपी शिक्षक की अभद्र कृत्य की जांच कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
बच्चों की सुरक्षा व उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए विद्यालय द्वारा आगे भी सकारात्मक प्रयास किया जाता रहेगा। प्राचार्य ने कहा कि छात्राएं निर्भिक होकर पढ़ाई कर सकें, इसके लिए स्कूल प्रबंधन (School Management) प्रतिबद्ध है।