बिहार में शिक्षक संघ और सरकार आमने-सामने, शिक्षक नियुक्ति नियमावली को लेकर…

0
18
CHANDERSHEKAR BIHAR EDUCATION MINISTER
#image_title
Advertisement

पटना: Bihar में नई शिक्षक नियुक्ति नियमावली (New Teacher Recruitment Rules) को लेकर न शिक्षक संघ झुकने को तैयार है और न ही सरकार पीछे हटने के मूड में है।

दूसरी ओर शिक्षक संघ (Teachers Union) ने विधानसभा के मानसून सत्र (Monsoon Session) के दौरान घेराव की घोषणा कर बड़े आंदोलन के संकेत दे दिए हैं।

बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ ने विधानमंडल घेराव की घोषणा की है।

संघ के अध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह एवं महासचिव शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने बताया कि इस प्रदर्शन में बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ, बिहार नगर पंचायत प्रारंभिक शिक्षक संघ एवं परिवर्तनकारी शिक्षक संघों के अतिरिक्त अन्य संगठनों के भी भाग लेने के लिए शिक्षक 11 जुलाई को 11 बजे पटना पहुंचेंगे।

सरकार शिक्षक संघ के आंदोलन को लेकर क्यों नहीं बोल कुछ

उन्होंने कहा कि जब तक राज्यकर्मी के दर्जा की घोषणा विधानमंडल के इसी सत्र में सरकार नहीं करेगी, तब तक विधानमंडल के सदस्यों के आवास पर उस क्षेत्र के शिक्षक डेरा डालेंगे और उन पर राज्यकर्मी का दर्जा देने पर जोर डालने की आवाज को सदन के अंदर उठाने के लिए नैतिक दबाव डालेंगे।

इधर, सरकार शिक्षक संघ के आंदोलन को लेकर विशेष कुछ नहीं बोल रही है।बिहार में शिक्षक संघ और सरकार आमने-सामने, शिक्षक नियुक्ति नियमावली को लेकर… Teachers union and government face to face in Bihar regarding teacher appointment rules.

बिहार शिक्षा के क्षेत्र में विश्वस्तरीय इमेज बनाने के लिए प्रयास

हालांकि, शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर ने दावा करते हुए इतना जरूर कहा है कि जो शिक्षक नियमावली बनी है, वह राज्य हित में है।

उन्होंने कहा कि जो स्कूल में शिक्षक पढ़ा रहे हैं, उन्हे एक परीक्षा ही तो पास करनी है।

उन्होंने यहां तक कहा कि शिक्षक नियमावली के जरिए बिहार शिक्षा के क्षेत्र में विश्वस्तरीय इमेज बनाने के लिए प्रयास कर रहा है।

BPSC ने शिक्षक नियुक्ति के लिए निकाला विज्ञापन

शिक्षक संघों की मांग है कि नियोजित शिक्षकों को बिना शर्त राज्यकर्मी का दर्जा दिया जाए।

यह महागठबंधन के घोषणा पत्र में भी कहा गया था। लेकिन, अब सरकार BPSC से परीक्षा लेकर राज्यकर्मी का दर्जा देना चाहती है।

BPSC ने शिक्षक नियुक्ति के लिए विज्ञापन भी निकाला है।

उल्लेखनीय है कि शिक्षक संघ के नेताओं ने पिछले दिनों मुख्य विपक्षी पार्टी BJP के कार्यालय पहुंचकर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ लंबी बैठक की है।