Homeझारखंडरांची पहुंचीं भारत और न्यूजीलैंड की टीमें, खिलाड़ियों की एक झलक पाने...

रांची पहुंचीं भारत और न्यूजीलैंड की टीमें, खिलाड़ियों की एक झलक पाने को बेकरार दिखे खेलप्रेमी

Published on

spot_img

रांची: रांची के धुर्वा स्थित जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में 19 नवंबर को टी-20 मैच खेलने के लिए भारत और न्यूजीलैंड की टीमें गुरुवार को रांची पहुंच गयीं।

बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर खिलाड़ियों की एक झलक पाने के लिए खेलप्रेमी बेकरार दिखे। खिलाड़ियों के पहुंचने के पहले ही पूरा एयरपोर्ट परिसर छावनी में तब्दील कर दिया गया था। एयरपोर्ट पर प्रशंसकों ने हाथ हिलाकर खिलाड़ियों का स्वागत किया। खिलाड़ियों ने भी हाथ हिलाकर प्रशंसकों का अभिवादन स्वीकार किया।

रांची एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद कड़ी सुरक्षा के बीच दोनों टीमों को लग्जरी बसों से कडरू मोड़ स्थित होटल रेडिसन ब्लू लाया गया। इसके पूर्व डॉग स्कॉड ने बसों और होटल की विशेष चेकिंग की थी। बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर दोनों टीमों के लिए अलग-अलग बसों की व्यवस्था की गयी थी। प्रशासन ने टीमों को होटल तक एस्कॉर्ट किया।

रांची पहुंचीं भारत और न्यूजीलैंड की टीमें, खिलाड़ियों की एक झलक पाने को बेकरार दिखे खेलप्रेमी

इससे पहले एयरपोर्ट से सबसे पहले भारतीय टीम के ईशान किशन निकले। इसके बाद दोनों टीम के खिलाड़ी निकले। सड़क के दोनों ओर और विभिन्न चौक-चौराहों पर पुलिस बल तैनात किये गये थे।

खिलाड़ियों के होटल जाने के क्रम में कुछ देर के लिए ट्रैफिक को रोका गया। उनके जाने के बाद ही ट्रैफिक को बहाल किया गया। एयरपोर्ट पर दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी थी।

रांची पहुंचीं भारत और न्यूजीलैंड की टीमें, खिलाड़ियों की एक झलक पाने को बेकरार दिखे खेलप्रेमी

वहीं, भारत-न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के रांची पहुंचने से पहले राजधानी के रेडिसन ब्लू होटल के रोड को पुलिस प्रशासन ने सील कर दिया था। बेरिकेडिंग लगाकर लोगों को होटल के पास पहुंचने से रोका जा रहा था। सुरक्षा की दृष्टिकोण से झारखंड पुलिस के अधिकारी और जवानों को तैनात किया गया है।

उल्लेखनीय है कि बायो बबल के कारण रेडिसन ब्लू होटल के रोड को सील किया गया है। मीडिया को भी होटल के पास आने से रोका गया। 50 फीट की दूरी से पत्रकारों को तस्वीर लेने को कहा गया।

रांची पहुंचीं भारत और न्यूजीलैंड की टीमें, खिलाड़ियों की एक झलक पाने को बेकरार दिखे खेलप्रेमी

साथ ही बेरिकेडिंग को कोई पार न करे, इसको लेकर पुलिस की तैनाती की गयी थी। एयरपोर्ट पर भी बायो बबल सिस्टम तैयार किया गया था। एयरपोर्ट कैंपस से खेलप्रेमियों को दूर रखा गया।

सिक्योरिटी प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है। मौके पर सिटी एसपी सौरव, महिला थाना प्रभारी ममता कुमारी, एयरपोर्ट थाना प्रभारी आनंद कुमार सहित सैकड़ों पुलिसकर्मी सुरक्षा में तैनात थे।

रांची पहुंचीं भारत और न्यूजीलैंड की टीमें, खिलाड़ियों की एक झलक पाने को बेकरार दिखे खेलप्रेमी

मौके पर जेएससीए के उपाध्यक्ष अजय नाथ शहदेव ने कहा कि रांची में क्रिकेट के लिए बेहतर माहौल है। इस मैच में भारतीय टीम जीत प्राप्त करके रांचीवासियों को एक तोहफा देगी। उन्होंने बताया कि फुल कैपेसिटी के साथ मैदान में लोग पहुंचेंगे। कोरोना प्रोटोकॉल का पालन किया जायेगा। महामारी को देखते हुए दर्शकों की सुविधा का विशेष ध्यान रखा जायेगा।

रांची पहुंचीं भारत और न्यूजीलैंड की टीमें, खिलाड़ियों की एक झलक पाने को बेकरार दिखे खेलप्रेमी

सुरक्षा में 2500 जवान की तैनाती

इधर, टी-20 मैच के दौरान सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किये गये हैं। सुरक्षा को लेकर 2500 जवानों को लगाया गया है।

वहीं, दूसरी ओर पुलिस मुख्यालय की ओर से सुरक्षा को लेकर जैप एक के डीएसपी शिवेंद्र, आईआरबी पांच गुमला के डीएसपी अशोक कुमार सिंह, एसआईआरबी दो डीएसपी अनुदीप सिंह, आईआरबी तीन डीएसपी अरुण कुमार तिर्की, राम समद, आईआरबी 4 डीएसपी गंदरू उरांव, जैप 8 पलामू डीएसपी भूपेंद्र राउत, दीपक कुमार, जैप 10 डीएसपी हेलेन सोय, सुमन गिनी नाग शामिल हैं।

रांची पहुंचीं भारत और न्यूजीलैंड की टीमें, खिलाड़ियों की एक झलक पाने को बेकरार दिखे खेलप्रेमी

अधिकारियों को 20 नवंबर तक के लिए रांची जिला में पदस्थापित किया गया है। साथ ही तीन आईपीएस की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है।

एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा लगातार सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं। एसएसपी ने कहा कि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं। होटल से स्टेडियम तक पुलिस बलों की तैनाती की गयी है।

उधर, रांची मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने 19 नवंबर को टी-20 मैच में मौसम का प्रभाव नहीं पड़ने की संभावना जतायी है। इस दौरान मौसम शुष्क रहेगा और निचले स्तर के बादल छाये रहेंगे और क्रिकेट मैच के लिए मौसम अनुकूल रहेगा।

spot_img

Latest articles

Jharkhand Product Policy: झारखंड में नयी उत्पाद नीति: जिलास्तर पर तय होगी शराब दुकानों की संख्या

Jharkhand Product Policy: झारखंड में नयी उत्पाद नीति के तहत शराब दुकानों की संख्या...

क्सलियों की साजिश नाकाम, 18 IED बम बरामद

Chaibasa-Khunti News: पश्चिमी सिंहभूम और खूंटी जिले की सीमा पर बुधवार को सुरक्षा बलों...

बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सोरेन से की मुलाकात 

Ranchi News: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने बुधवार को...

शिबू सोरेन की सेहत में सुधार, दिल्ली के अस्पताल में खतरे से बाहर

Ranchi News: झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के संरक्षक और राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन की...

खबरें और भी हैं...

Jharkhand Product Policy: झारखंड में नयी उत्पाद नीति: जिलास्तर पर तय होगी शराब दुकानों की संख्या

Jharkhand Product Policy: झारखंड में नयी उत्पाद नीति के तहत शराब दुकानों की संख्या...

क्सलियों की साजिश नाकाम, 18 IED बम बरामद

Chaibasa-Khunti News: पश्चिमी सिंहभूम और खूंटी जिले की सीमा पर बुधवार को सुरक्षा बलों...

बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सोरेन से की मुलाकात 

Ranchi News: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने बुधवार को...