नई दिल्ली: पबजी मोबाइल ने मशहूर इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी टेस्ला के साथ साझेदारी की है।
इस साझेदारी पबजी मोबाइल में टेस्ला स्पेसिफिक एलिमेंट्स भी हमें देखने को मिल सकते हैं।
माना जा रहा है गेम में टेस्ला कार के स्किन जल्द उपलब्ध हो सकते हैं। अब ये एलिमेंट्स बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया में आते हैं या नहीं ये अभी साफ नहीं है।
पबजी मोबाइल और टेस्ला के पार्टनरशिप के बाद गेम में कार के स्किन के अलावा टेस्ला का रिवोल्टरी स्पिंट का भी उपलब्ध हो सकता है।
इस पर कारफोटन या पबजी मोबाइल ने नहीं बताया है आखिरकार इस पार्टनरशिप के बाद गेम में क्या बदलाव होने वाला है।
इसको लेकर माना जा रहा है पबजी के इन-गेम गाड़ियों जैसे डेसिया की स्किन बदल सकती है।
पबजी मोबाइल इससे पहले ऑटोमोबाइल कंपनी याहामा चुका है। इससे गेम में बाइक स्किन को लाया गया था।
टेस्ला के साथ हम मान कर चल सकते हैं कि इसमें कई पॉपुलर कार के स्किन्स दिए जा सकते हैं।
इसमें मोडल एस, मोडल एक्स, मोडल वाई और मोडल 3 जैसे मॉडल्स को गेम में दिखाया जा सकता है।
इन स्किन्स से इन गेम व्हीकल के हैंडलिंग, स्टेबिलिटी या फंक्शनलिटी में कोई बदलाव नहीं होगा। इस से गाड़ी गेम में कूल दिखेंगे।
कुछ दूसरे आस्पेक्ट्स भी गेम में हमें देखने को मिल सकते हैं। इसमें टेस्ला से इंस्पायर्ड स्किन्स, इनवेंटरीज और दूसरे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।
पबजी मोबाइल प्लेयर्स नए टेस्ला फीचर्स को गेम में एन्जॉय कर सकेंगे जब वो उपलब्ध होगा।
अभी फिलहाल इसके भारतीय अवतार बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया के लिए ये फीचर आता है या नहीं ये देखना होगा।
कारफोटिन ने इसको लेकर कन्फर्म नहीं किया है। लेकिन आने वाले टाइम में नए अपडेट के साथ इस फीचर को बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया में भी दिया जा सकता है।
बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया में पहले से ही पबजी मोबाइल के वेपन्स, गाड़ी, मैप्स वैगरह दिए गए हैं।
आज बैटलग्राउंड मोबाइल को भारत में ऑफिशियली लॉन्च भी कर दिया गया है। अब ये गेम सबके लिए उपलब्ध हो गया है।
इसके स्टेबल वर्जन को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। इस गेम को 10 मिलियन से अधिक यूजर्स डाउनलोड कर चुके हैं।