नई दिल्ली: भारत में सैमसंग कंपनी 18 जून अपने दो नए टेबलेट्स सैमसंग गैलेक्सी टेब एस7 एफई और सैमसंग गैलेक्सी टेब एस7 लाईट लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।
इससे पहले सैमसंग ने भारत में अपना सैमसंग गैलेक्सी टेब एस7 एफई लॉन्च किया था। यह टैबलेट यूजर्स के बीच काफी लोकप्रिय हुआ था।
ऐसे में कंपनी इस बार भी यही अंदाजा लगा रही है। इन दोनों टेबलेट्स की सेल 23 जून से शुरू हो जाएगी।
लॉकडाउन के बाद से ही सभी स्कूल कॉलेज बंद पड़े हैं। ऐसे में ऑनलाइन क्लास, ऑनलाइन ऑफिस मीटिंग और वीडियो कॉल पर बातें एक मात्र रास्ता बचा है।
इन सभी काम के लिए एक अच्छा डिवाइस होना बेहद जरूरी हो चला है। तो आइए विस्तार से जानते हैं इन दो नए टेबलेट्स के बारे में।
सैमसंग के इस टैबलेट में 12.4 इंच का बड़ी और शानदार डिस्प्ले दिया जाएगा।
इसमें मूवीज, वीडियो, गेम खेलने में बहुत मजा आएगा। सिर्फ इतना ही नहीं, विडियो और गेम खेलने में बहुत ज्यादा मज़ा आएगा।
सिर्फ इतना ही नहीं इसके साथ आपको एस पेन भी दिया जाएगा जिसकी मदद से आप अपनी ऑनलाइन क्लास के नोट्स और मीटिंग के नोट्स बेहद आसानी से बना पाएंगे।
सैमसंग सिर्फ एस सीरीज में ही नहीं बल्कि ए सीरीज में भी नए टेबलेट लॉन्च करने जा रहा हैं।
इस टैबलेट में आपको डॉल्बी एटमस की तरफ से दो स्पीकर भी दिए जाएंगे जो आपकी गेमिंग और मूवीज देखने का मजा दोगुना कर देंगे।
सैमसंग गैलेक्सी टेब एस7लाईट 8.7 इंच की डिस्प्ले के साथ आएगा जो नार्मल स्मार्टफोन से बस थोड़ा बड़ा है।
तो आपको इस टेबलेट को आसानी से इस्तेमाल कर पाएंगे। इस टैबलेट में आपको 32 जीबी की इन-बिल्ट मेमोरी दी जाएगी जिससे आप 1 टीबी तक बढ़ा सकते हैं।