गिरिडीह में फंदे पर लटका मिला टेंट कारोबारी का शव

0
11
Advertisement

गिरिडीह: मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत उदना बाद निवासी अशोक तुरी (45) का शव गुरुवार सुबह उसके घर के कमरे में पंखे पर फंदे के सहारे लटकता मिला। उसके परिजनों का कहना है कि उसने खुदकुशी की है।

घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने परिवार के लोगों से पूछताछ की।

पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच में जुट गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।