रांची: राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (RIMS) में जेनेटिक्स एंड जिनोमिक्स विभाग (Department of Genetics and Genomics) का मंगलवार को उद्घाटन हुआ।
विभाग का उद्घाटन राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, कांके विधायक समरी लाल, रिम्स निदेशक डॉ कामेश्वर प्रसाद ने सामूहिक रूप से किया।
110 से ज्यादा पीएसए प्लांट झारखंड में लगाया गया
मौके पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि कोरोना काल में लोगों की जान बचाने के लिए हमारे राज्य के डॉक्टर, नर्स, पारा मेडिकल और हाउस कीपिंग के लोगों ने मिलकर काम किया है। उन्होंने कहा कि 110 से ज्यादा पीएसए प्लांट झारखंड में लगाया गया है।
15 आरटी-पीसीआर मशीन, 300 से ज्यादा ट्रू नेट मशीन और कोबास-6800 लगाने का काम झारखंड के स्वास्थ्य विभाग ने किया है। इस मशीन से एक बार में 384 सैंपल की जांच हो सकती है।
उन्होंने कहा कि मशीन के आ जाने से स्वास्थ्य के क्षेत्र में बड़ा बदलाव होगा। जिनोम सीक्वेंसिंग मशीन से कोरोना के वैरिएंट सहित थैलीसीमिया, सिकल सेल एनीमिया, न्यूरोलॉजी संबंधी जांच और डीएनए का जांच किया जायेगा।
विधायक समरी लाल का शिलापट्ट पर नाम अंकित नहीं था
इस अवसर पर विधायक समरी लाल का शिलापट्ट पर नाम अंकित नहीं था। इसके वह नाराज हो गए। उन्होंने रिम्स प्रबंधन को गुरुवार दो बजे तक का अल्टीमेटम दिया है।
उन्होंने कहा कि विधानसभा और राज्य सरकार से एक परिपत्र जारी किया गया है कि जिस क्षेत्र के जनप्रतिनिधि हैं उनका सम्मान होना चाहिए और उद्घाटन शिलान्यास में उनका नाम अंकित होना चाहिए।
इस अवसर पर प्रो वीसी कामिनी कुमार, कांके विधायक समरी लाल, चिकित्सा अधीक्षक डॉ हिरेंद्र बिरुआ, चिकित्सा उपाधीक्षक डॉ शैलेश त्रिपाठी, स्टूडेंट्स डीन डॉ विवेक कश्यप, स्वास्थ्य मंत्री के आप्त सचिव आसिफ इकराम समेत रिम्स के सैकड़ों कर्मचारी मौजूद थे।