बोकारो: Jharkhand के शिक्षा मंत्री (Minister of Education रहे जगरनाथ महतो का पार्थिव शरीर शुक्रवार को राजधानी रांची से बोकारो पहुंचने की सूचना है।
बताया जा रहा है कि पार्थिव शरीर (Dead Body) के साथ निकला काफिला जैसे ही बोकारो जिला सीमा क्षेत्र के चरगी घाटी पहुंचा, टाइगर अमर रहे का नारा गूंजने लगा।
विधानसभा परिसर और झामुमो कार्यालय में दी गई श्रद्धांजलि
बता दें कि जगरनाथ महतो का पार्थिव शरीर शुरुवार की सुबह विशेष विमान से चेन्नई से रांची पहुंचा। पार्थिव शरीर को रांची एयरपोर्ट (Ranchi Airport) से सीधे विधानसभा परिसर ले जाया गया।
वहां उन्हें अंतिम सलामी दी गई। विधानसभा परिसर (Assembly Premises) में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत तमाम दिग्गजों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।
विधानसभा परिसर में श्रद्धांजलि देने के बाद उनका पार्थिव शरीर रांची के हरमू स्थित JMM कार्यालय ले जाया गया, जहां पार्टी के नेता, कार्यकर्ता समेत तमाम समर्थक और अन्य लोग उनके अंतिम दर्शन किए।
पेटरवार में नेताओं, कार्यकर्ताओं और लोगों ने दी श्रद्धांजलि
चरगी घाटी में DC कुलदीप चौधरी, एसपी चंदन झा समेत अन्य प्रशासनिक पदाधिकारियों ने काफिले की अगवानी की। पैतृक गांव ले जाने के क्रम में पेटरवार में बोकारो विधायक सह मुख्य सचेतक विरंची नारायण, गोमिया के पूर्व विधायक (Former Legislator) योगेंद्र प्रसाद व बबीता देवी ने मंत्री के पार्थिव शरीर का दर्शन कर श्रधांजलि (Homage) दी।
इस दौरान पेटरवार, कसमार और गोमिया में हज़ारों कार्यकर्ता अपने नेता के अंतिम दर्शन के लिए पहले से ही एकत्रित थे।
जैसे ही उनका पार्थिव शरीर पेटरवार पहुंचा ‘टाइगर जगरनाथ महतो अमर रहे, जब तक सूरज चांद रहेगा, जगरनाथ महतो का नाम रहेगा’ जैसे नारों से पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो उठा। JMM के अनेक कार्यकर्ता अपने दिवंगत नेता के पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि देकर फफक पड़े।
पैतृक गांव अलारगो में होगा अंतिम संस्कार
अंतिम संस्कार (Funeral) के लिए उनके पैतृक गांव अलारगो ले जाने के दौरान झारखंड सरकार (Government of Jharkhand) सरकार के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह काफिले की अगुवाई कर रहे हैं।