स्वर्णरेखा नदी में डूबे बोकारो के इंजीनियर का शव सरायकेला-खरसावां से पुलिसकर्मियों और एनडीआरएफ की टीम ने बाहर निकाला

0
111
Advertisement

जमशेदपुर: सरायकेला-खरसावां जिला अंतर्गत चांडिल थाना क्षेत्र जायदा स्थित स्वर्णरेखा नदी में डूबे बोकारो के इंजीनियर मनीष कुमार का शव सोमवार को पुलिसकर्मियों और एनडीआरएफ की टीम ने बाहर निकाला। शव चट्टान में फंसा था।

इस दौरान इंजीनियर के माता-पिता और बहन भी मौके पर मौजूद थे।

उन्होंने ही जैसे ही मनीष का शव देख बिलखने लगे।

बहन ने बताया कि भाई की कुछ ही दिन पहले नौकरी लगी थी।

सैलरी मिलने पर दोस्तों को पार्टी देने रविवार को आठ दोस्त के साथ बोकारो से चांडिल के जायदा आये थे।

इसी बीच नदी में नहाने के दौरान गहरे पानी में चले गये, तैरना नहीं जानने के कारण वे डूब गए।

बता दें, मनीष कुमार बोकारो के चंदनक्यारी इलेक्ट्रो स्टील कंपनी में कार्यरत थे।

शव बरामदगी को लेकर सोमवार सुबह से चांडिल के एसडीपीओ धीरेंद्र नाथ बंका, चांडिल थाना प्रभारी सनोज चौधरी और चौका थाना प्रभारी प्रकाश यादव मौके पर डटे रहे।