अजब गज़ब

इंटरवल होते ही भाग गई दुल्हन, हनीमून पर थिएटर में मूवी देखने गया था जोड़ा

बता दें कि दोनों थियेटर में फिल्म देखने गए थे, जहाँ इंटरवल के दौरान अचानक पत्नी गायब हो गई

राजस्थान: राजस्थान के जयपुर में एक नवविवाहित जोड़ा (Newly Married Couple) Honeymoon मानाने आया था। मगर पति को अपनी पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाना पड़ा।

बता दें कि दोनों Theater में फिल्म देखने गए थे। जहाँ इंटरवल के दौरान अचानक पत्नी गायब (Wife Missing) हो गई।

इंटरवल होते ही भाग गई दुल्हन, हनीमून पर थिएटर में मूवी देखने गया था जोड़ा-The bride ran away after the interval, the couple went to watch a movie in the theater on honeymoon

पत्नी- पत्नी दोनों ने कराई शिकायत दर्ज

पति इंटरवल (Interval)  के दौरान वो खाने-पीने का सामान खरीदने गया। लेकिन जब वापस लौटा तो देखा कि उसकी पत्नी वहां से गायब है।

पुलिस अभी विवाहिता की तलाश कर ही रही थी कि वह खुद थाने पहुंच गई। उसने बताया कि वह इस शादी से खुश नहीं थी। इसलिए पति को छोड़कर थियेटर से भाग गई।

इंटरवल होते ही भाग गई दुल्हन, हनीमून पर थिएटर में मूवी देखने गया था जोड़ा-The bride ran away after the interval, the couple went to watch a movie in the theater on honeymoon

 

शादी को हुए थे 7 दिन

सीकर निवासी युवक शादी के 7 दिन बाद यानि 3 जुलाई को अपनी नई नवेली दुल्हन के साथ जयपुर में हनीमून मनाने आया।

यहां उसने होटल में रूम बुक किया। फिर पिंक स्क्वॉयर मॉल (Pink Square Mall) में पत्नी के साथ फिल्म देखने का प्लान बनाया। उसने दोपहर 12 बजे के शो के लिए टिकट बुक किए।

इंटरवल होते ही भाग गई दुल्हन, हनीमून पर थिएटर में मूवी देखने गया था जोड़ा-The bride ran away after the interval, the couple went to watch a movie in the theater on honeymoon

इंटरवल में पत्नी हुई फरार

फिल्म के बीच में 1:30 बजे इंटरवल (Interval) हुआ तो पति अपनी पत्नी के लिए कुछ खाने-पीने के चीजें लेने चला गया। तभी पीछे से उसकी पत्नी वहां से भाग निकली।

जब पति ने वापस आकर देखा तो उसके होश उड़ गए। दरअसल, उसकी पत्नी वहां थी ही नहीं। उसने पत्नी को थियेटर और मॉल (Theater and Mall) दोनों में ढूंढा। लेकिन वो कहीं नहीं मिली।

इंटरवल होते ही भाग गई दुल्हन, हनीमून पर थिएटर में मूवी देखने गया था जोड़ा-The bride ran away after the interval, the couple went to watch a movie in the theater on honeymoon

पति ने जताई अनहोनी की आशंका

उसने पत्नी को कई बार फोन किया। लेकिन फोन Switch Off आ रहा था। अनहोनी की आशंका होने के कारण 33 वर्षीय पति थाने पहुंचा। उसने पूरी बात पुलिस को बताई और पत्नी की गुमशुदगी (Missing) की रिपोर्ट दर्ज करवा दी।

मामले में पुलिस की बढ़ी उलझन

तभी पूरे मामले में एक और Twist आया। जो दुल्हन सिनेमा हॉल (Cinema Hall) से फरार हुई थी वो कुछ ही घंटों बाद खुद ही जयपुर के शाहपुरा थाने पहुंच गई।

जहां उसने बताया कि वो इस शादी से खुश नहीं है इसलिए पिक्चर Hall में मौका मिलने पर पति को छोड़कर वहां से फरार हो गई।

इसके बाद बस में बैठकर अपने पीहर शाहपुरा (Pihar Shahpura) आ गई। दुल्हन के मिलने के बाद शाहपुरा पुलिस ने आदर्शनगर पुलिस को इसकी सूचना दी।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker