रांची: रांची (Ranchi) से नेतरहाट (Netarhat) घूमने गए छात्रों की कार 150 फीट गहरी खाई में गिर गई।
इस हादसे (Accident) में दो छात्रों की मौत मौके पर हो गई जबकि चार गंभीर रूप से घायल (Injured) हो गए।
हादसा शुक्रवार देर रात गुमला जिले (Gumla district) के बिशुनपुर थाना (Bishunpur police station) क्षेत्र के नेतरहाट घाटी स्थित मिलिट्री मोड़ के पास हुआ।
घायलों को रात में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिशुनपुर लाया गया
सभी घायलों को रात में ही 108 एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिशुनपुर (Community Health Center Bishunpur) लाया गया, जहां धनबाद निवासी आरजू बॉस (20) और शिवराम सत्यम (20 ) को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
घायल मंडल, प्रीतम कुमार, राहुल शर्मा और एक अन्य युवक को प्राथमिक उपचार करने के बाद सदर अस्पताल गुमला (Sadar Hospital Gumla) भेज दिया गया।
तीखा मोड़ होने के कारण हुआ हादसा
बताया जाता है कि धनबाद (Dhanbad) निवासी आरजू बॉस, शिवराम सत्यम, करण मंडल, प्रीतम कुमार, राहुल शर्मा और कुडू निवासी एक अन्य युवक रांची (Ranchi) में रहकर पढ़ाई कर रहे थे।
शुक्रवार की शाम सभी दोस्तों ने मिलकर Netarhat घूमने जाने का निर्णय लिया।
सभी युवक रात को ही एक गाड़ी में सवार होकर नेतरहाट के लिए निकल गए।
रात के लगभग 11 बजे जैसे ही छात्रों की कार नेतरहाट घाटी के मिलिट्री मोड़ से आगे बढ़ी, तो तीखा मोड़ होने के कारण कार अनियंत्रित हो गई और सीधे लगभग 150 फीट नीचे खाई में जा गिरी।
कार को दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना के बाद पुलिस (Police) देर रात ही घटनास्थल पर पहुंच गई थी।
उसके बाद रेस्क्यू अभियान (Rescue Operation) चलाकर सभी युवकों को बाहर निकाला गया।
इन सभी युवकों को बिशुनपुर अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस घटना की जांच-पड़ताल कर रही है।