रांची: सरना झंडा (Sarna Flag) को उतारने और जलाने की घटना के खिलाफ 8 अप्रैल को रांची बंद (Ranchi Closed) का केंद्रीय सरना समिति ने समर्थन किया है। बता दें कि पाहनों ने यह बंद बुलाया है।
आक्रोश में आदिवासी समाज
इस मुद्दे को लेकर बुधवार को केंद्रीय सरना समिति (Central Sarna Committee) की बैठक केंद्रीय कार्यालय RIT बिल्डिंग कचहरी परिसर में हुई। अध्यक्ष फूलचंद तिर्की ने बैठक में सरना झंडा को अपमानित कर आदिवासियों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने पर चर्चा की।
कहा कि सरना झंडा को असामाजिक तत्वों (Antisocial Elements) द्वारा अपमानित करना आदिवासियों की भावनाओं को ठेस पहुंचाना है। इससे आदिवासी समाज आक्रोश में है।
बैठक में केंद्रीय सरना समिति के संरक्षक भुनेश्वर लोहरा, उपाध्यक्ष प्रमोद एक्का, सचिव विनय उरांव, पंचम तिर्की, अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद के उपाध्यक्ष बन्ना मुंडा, विमल कच्छप शामिल हुए।