ग्रामीणों के लिए हमेशा खुले हैं राजभवन के दरवाजे: राज्यपाल

सरकारी स्कूलों में पढ़ने के बावजूद बेहतर रिजल्ट लाने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया

News Aroma Media
3 Min Read

लातेहार: झारखंड के राज्यपाल CP राधाकृष्णन (CP Radhakrishnan) गुरुवार को लातेहार (Latehar) सदर प्रखंड के उदयपुरा और मतनाग गांव में ग्रामीणों के साथ संवाद किया।

उन्होंने कहा कि वह खुद तमिलनाडु (Tamil Nadu) के एक छोटे से गांव के रहने वाले हैं। इसलिए गांव की परिस्थितियों से वह भलीभांति परिचित हैं।

ग्रामीणों के लिए हमेशा खुले हैं राजभवन के दरवाजे: राज्यपाल The doors of Raj Bhavan are always open for the villagers: Governor

राज्यपाल ने कहा

राज्यपाल ने कहा कि जब उन्होंने झारखंड में राज्यपाल के पद पर शपथ ग्रहण किया था तो उसी समय उन्होंने यह सोच लिया था कि अब ग्रामीणों को राजभवन आने की जरूरत नहीं पड़ेगी, बल्कि राजभवन खुद ग्रामीणों के पास जाएगा।

उन्होंने कहा कि ग्रामीणों के लिए राजभवन का दरवाजा भी हमेशा खुला है। ग्रामीण अपनी किसी भी समस्या को लेकर बेझिझक राजभवन आकर उनसे मिल सकते हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

राज्यपाल ने कहा कि यह भारत की एकता का मिसाल है कि तमिलनाडु के एक गांव का रहने वाला व्यक्ति आज झारखंड के गांव में पहुंचकर लोगों से मिल रहा है।

ग्रामीणों के लिए हमेशा खुले हैं राजभवन के दरवाजे: राज्यपाल The doors of Raj Bhavan are always open for the villagers: Governor

हमारे देश की आत्मा गांवों में बसती है: राज्यपाल

राज्यपाल ने कहा कि गांव में आकर ग्रामीणों से संवाद करने का उनका मुख्य मकसद यह है कि ग्रामीणों की समस्याओं को नजदीक से जान सके और यह समझ सके कि ग्रामीणों की खुशहाली के लिए और क्या किया जा सकता है?

उन्होंने कहा कि देश का विकास तभी संभव है जब गांव का विकास होगा। हमारे देश की आत्मा गांवों में बसती है।ग्रामीणों के लिए हमेशा खुले हैं राजभवन के दरवाजे: राज्यपाल The doors of Raj Bhavan are always open for the villagers: Governor

धनबाद में हुए बिजली के पोल हादसे में परिजनों को मुआवजे की राशि प्रदान की

कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल ने धनबाद में हुए बिजली के पोल हादसे में मृत संजय भुइयां और दिनेश भुइयां के परिजनों को मुआवजे की राशि भी प्रदान की।

साथ ही समाज के लिए बेहतर कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित भी किया।

सरकारी स्कूलों में पढ़ने के बावजूद बेहतर रिजल्ट लाने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया।

साथ ही लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का भी वितरण किया।

इससे पूर्व लातेहार आगमन पर राज्यपाल को गार्ड ऑफ ऑनर (Guard of Honour) देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर पलामू IG राजकुमार लकड़ा, लातेहार DC भोर सिंह यादव, लातेहार SP अंजनी अंजन, DFO रोशन कुमार आदि अधिकारी उपस्थित रहे।

Share This Article