Adipurush Box Office : प्रभास की मल्टीस्टारर फिल्म आदिपुरुष (Movie Adipurush) की लंका लग गई है। पहले Weekend में दमदार कमाई करने वाली ये Movie अब सिमटती दिख रही है।
हर दिन फिल्म का कलेक्शन गिर रहा है। बुधवार को आदिपुरुष की कमाई में भारी गिरावट देखने को मिली। शुरुआती रुझान बताते हैं फिल्म ने छठे दिन सिर्फ 7।50 करोड़ का इंडिया नेट कलेक्शन (India Net Collection) किया है।
5 दिनों का इंडिया नेट कलेक्शन सिर्फ़ 247।80 करोड़
ये आंकड़े वाकई में चौंकाने वाले हैं। आदिपुरुष का 5 दिनों का इंडिया नेट कलेक्शन (India Net Collection) 247।80 करोड़ रहा। हिंदी ही नहीं सभी भाषाओं की कमाई पर असर साफ दिखता है।
प्रभास स्टरार Movie का 6 दिनों का कुल कलेक्शन 255।30 करोड़ हो गया है। फिल्म ने दमदार फर्स्ट वीकेंड कलेक्शन (Damdaar First Weekend Collection) की बदौलत 250 करोड़ क्लब में एंट्री पाई। लेकिन आगे की राह थोड़ी मुश्किल नजर आती है।
500 करोड़ में बनी है आदिपुरुष
500 करोड़ में बनी आदिपुरुष लंबे इंतजार के बाद 16 जून को रिलीज हुई थी। रामायण (Ramayana) से इंस्पायर इस फिल्म का ऐसा बज था कि हर कोई थियेटर्स में जाकर राम भक्ति में डूबना चाहता था।
धड़ाधड़ Advance Booking हुई। लेकिन किसे पता था फिल्म रिलीज के बाद उनके हाथ निराशा लगने वाली है।
क्या कमा पाएगी 300 करोड़ ?
फिल्म ने पहले दिन 100 करोड़ से ज्यादा का ग्रॉस कलेक्शन (Gross Collection) किया। इसी के साथ ये फिल्म Bollywood की सबसे बड़ी ओपनर बन गई। तमाम आलोचनाओं के बावजूद पहले तीन दिन सॉलिड कमाई हुई।
3 दिन में फिल्म ने 200 करोड़ की इंडिया में कमाई की। पर विवाद तब तक काफी तेज हो चुके थे। Adipurush की कमाई के असली रंग पहले सोमवार से देखने को मिले।
तब से अब तक शॉकिंग कमाई जारी है। फिल्म पर संकट हर दिन मंडराता दिख रहा है। इसकी कमाई की रफ्तार देख कहत सकते हैं आदिपुरुष अपने पहले हफ्ते में 260 करोड़ के आसपास ही कमा सकेगी।
फिल्म के सेकंड वीकेंड कलेक्शन (Second Weekend Collection) पर सबकी नजर रहेगी, क्योंकि कमाई के ये आंकड़े ही Movie का भविष्य तय करेंगे। क्या प्रभास की फिल्म 300 करोड़ कमा सकेगी? इसकी Picture Second Weekend के बाद क्लियर होगी।
लगता नहीं डायलॉग बदलने का हुआ खास असर
दूसरी तरफ, मेकर्स फिल्म को सिनेमाघरों में बनाए रखने की जबरदस्त कोशिश कर रहे हैं। बजरंग बली के विवादित डायलॉग्स (Controversial Dialogues) को भी बदल दिया गया है।
Movie के टिकट प्राइस 22-23 जून को 150 रुपये कर दिए हैं। हालांकि बुधवार की कमाई को देख लगता नहीं डायलॉग (Dialogue) बदलने का खास असर हुआ है।
विवादों का सामना कर रही आदिपुरुष (Adipurush ) पर फैंस ही नहीं सेलेब्स भी बरस रहे हैं। हर कोई अपनी निराशा जाहिर कर रहा है। इस बीच फिल्म की स्टारकास्ट पॉजिटिविटी (Starcast Positivity) बनाए हुए है।
कृति सेनन का कहना है अच्छी सोच और दृष्टि से देखोगे तो सब अच्छा ही दिखेगा। डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर और डायरेक्टर ओम राउत (Dialogue Writer Manoj Muntashir and Director Om Raut) भी लगातार फिल्म को डिफेंड कर रहे हैं। अभी तक प्रभास की तरफ से कोई रिएक्शन नहीं आया है।