रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) की खतियानी जोहार यात्रा गुरुवार को गढ़वा से होगी। जोहार यात्रा के जरिए हेमंत सरकार (Hemant Sarkar) जनता के बीच अपनी उपलब्धियां बतायेगी।
इस यात्रा को लेकर दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सभी जिलों (Districts) में अधिकारियों (Officials) के साथ विभिन्न योजनाओं की समीक्षा भी करेंगे।
यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री (CM) जनता से मिलेंगे। साथ ही स्थानीय जिला प्रशासनिक विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करेंगे, जिससे जनता को लाभ मिल सके।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) आठ दिसंबर से 16 दिसंबर तक गढ़वा, पलामू, गुमला, लोहरदगा, गोड्डा और लेकर देवघर में खतियानी जोहार यात्रा पर रहेंगे।
इस दौरान मुख्यमंत्री सभी जिलों में एक-एक दिन रुकेंगे। इसके अलावा जिले की योजनाओं (Plans) की समीक्षा (Review) भी करेंगे। मुख्यमंत्री के साथ राज्य सरकार में शामिल घटक दल के नेता और मंत्री भी मौजूद रहेंगे।
इधर, जोहार यात्रा (Johar Yatra) के तहत मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) 16 दिसंबर को देवघर पहुंचेंगे। इसको लेकर जिला प्रशासनिक स्तर पर तैयारी शुरू कर दी गई है। झामुमो (JMM) की जिला इकाई भी अपने स्तर से तैयारी कर रहा है।
पहले चरण में मुख्यमंत्री (CM) इन जिलों की करेंगे यात्रा
आठ दिसंबर-गढ़वा
नौ दिसंबर-पलामू
12 दिसंबर-गुमला
13 दिसंबर-लोहरदगा
15 दिसंबर-गोड्डा
16 दिसंबर-देवघर