2 दिन पहले जिस युवती की मिली थी डेड बॉडी, उसके प्रेमी ने ही उसे उतारा था…

हत्या (Murder) के बाद सुनीत ने पहचान छिपाने के लिए मंजू के सिर को बुरी तरह से कुचल दिया और उसके बाद मौके से फरार हो गया

News Desk
2 Min Read

रांची : 27 अप्रैल को राजधानी रांची (Ranchi) के अनगड़ा थाना (Angada Police Station) क्षेत्र में पुलिस को जिस युवती की क्षत-विक्षत डेड बॉडी (Dead Body) मिली थी, उसकी पहचान हो गई है और उसके हत्यारोपी को भी 29 अप्रैल को पुलिस ने धर दबोचा है।

मृतका (Deceased) की पहचान खलारी इलाके की मंजू के रूप में की गई है। जांच में पुलिस को पता चला कि मंजू की हत्या उसके प्रेमी सुनीत महतो ने ही की है। सुनीत ने मंजू की हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है।

2 दिन पहले जिस युवती की मिली थी डेड बॉडी, उसके प्रेमी ने ही उसे उतारा था…- The girl whose dead body was found 2 days ago, her lover had brought her down…

बेंगलुरु में एक साथ नौकरी करते थे दोनों

सुनीत ने पुलिस को बताया है कि मंजू और वह दोनों एक साथ बेंगलुरु (Bangalore) में नौकरी करते थे। दोनों रांची के थे। दोनों की मुलाकात धीरे-धीरे प्यार में बदल गई।

इस दौरान दोनों साथ में ही रहा करते थे। घरवाले के बुलाने पर सुनीत अचानक मंजू को छोड़कर बेंगलुरु से भागकर रांची आ गया और रांची (Ranchi) आने के बाद उसने अपना मोबाइल भी बंद कर दिया।

- Advertisement -
sikkim-ad

2 दिन पहले जिस युवती की मिली थी डेड बॉडी, उसके प्रेमी ने ही उसे उतारा था…- The girl whose dead body was found 2 days ago, her lover had brought her down…

शादी का डाल रही थी दबाव, रास्ते से हटा दिया

जब सुनीत लौटकर बेंगलुरु नहीं आया तो मंजू भी रांची आ गई। वह सीधे सुनीत के अनगड़ा स्थित घर पहुंच गई और शादी का दबाव डालने लगी। सुनीत मंजू से शादी (Marriage) नहीं करना चाहता था।

इसलिए प्लान बनाकर उसने मंजू का मर्डर कर दिया। सुनीत ने मंजू के सिर पर तेज हथियार से इतना ऐसा वार किया कि उसकी मौत हो गई।

हत्या (Murder) के बाद सुनीत ने पहचान छिपाने के लिए मंजू के सिर को बुरी तरह से कुचल दिया और उसके बाद मौके से फरार हो गया।

Share This Article