धनबाद: बुधवार को बहुचर्चित नीरज हत्याकांड (Neeraj Murder Case) की सुनवाई हुई।
इस दौरान जेल में बंद झरिया (Jharia) के पूर्व विधायक संजीव सिंह (Sanjeev Singh)का स्वास्थ्य अच्छा नहीं होने के कारण पेशी नहीं हुई।
वहीं तकनीकी वजहों से पंकज सिंह की अर्जी पर भी सुनवाई टल गई। अदालत ने अगली सुनवाई के लिए 12 मई की तारीख निर्धारित की है।
बताते चलें पंकज सिंह ने अदालत में आवेदन दायर कर सरायढेला थाना (Saraidhela Police Station) कांड संख्या 50/17 मे पारित जजमेंट की कॉपी को प्रदर्श के रूप में अंकित करने की प्रार्थना की थी।