रांची: Jharkhand (झारखंड) सहित तीन राज्याें में 70 ठिकानाें पर चल रही Income Tax विभाग की छापेमारी तीसरे दिन रविवार काे खत्म हाे गई। इस छापेमारी में कुल 2.10 कराेड़ रुपए कैश, जेवरात और संपत्तियाें व निवेश के कागजात मिले हैं।
इन कागजाताें की जांच की जा रही है। इसी बीच Income Tax विभाग ने विधायक अनूप सिंह (Anup Singh) काे पूछताछ के लिए 21 नवंबर काे रांची ऑफिस में बुलाया है।
अनूप ने कहा है कि वह अपने सीए के साथ पहुंचेंगे और विभाग जो भी जानकारी मांगेगा, वह उपलब्ध कराएंगे। पूरी छापेमारी के दौरान विभाग को कहां से क्या-क्या मिले, इस संबंध में सोमवार को प्रेस रिलीज (Press Release) भी जारी हो सकता है, क्योंकि कांग्रेस ने यह मांग उठाई है।
अधिकारियों ने पूरी रात घर में कागजात खंगाले और जेवरातों की जांच की
आयकर विभाग ने शनिवार को कांग्रेस के दो विधायकों (Two Congress MLAs) अनूप सिंह व प्रदीप यादव, शाह ब्रदर्स, कोयला कारोबारियों और ठेकेदारों के 70 ठिकानों पर छापेमारी शुरू की थी।
इस दौरान सबसे ज्यादा 70 लाख रुपए कैश बेरमो के काेयला कारोबारी (Coal Trader) ढोरी स्टाफ क्वार्टर निवासी अजय कुमार सिंह के यहां से मिले थे।
आयकर अधिकारियों ने शनिवार पूरी रात घर में कागजात खंगाले और जेवरातों की जांच की। रविवार सुबह चार जमीनों के कागजात लेकर वापस लौट गए।
यह जमीन उनके पैतृक गांव बेलवा औरंगाबाद में है। बताया जा रहा है कि ये खेती और आवासीय प्लॉट (Residential Plot) है।