भारत

केजरीवाल के सरकारी निवास के विस्तार का मामला पकड़ा तूल, लोग कर रहे PM आवास की तुलना, ‘AAP’ ने दिया जवाब

नई दिल्ली: अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के बंगले को लेकर विवाद और गहरा गया है।

मीडिया के हाथ लगे दस्तावेज बताते हैं कि दिल्ली मुख्यमंत्री (Delhi CM) के निवास का विस्तार करने की योजना है।

फ्लैगस्टाफ रोड (Flagstaff Road) पर CM हाउस के पड़ोस के कुछ सरकारी घरों को खाली कराया गया और तोड़ा गया है।

कुछ अन्य घरों को तोड़ने की तैयारी है। ऐसा इसलिए किया जा रहा है, ताकि CM केजरीवाल (CM Kejriwal) के बंगले के परिसर को विस्तारित किया जा सके।

BJP ने आरोप लगाया है कि मुख्यीमंत्री केजरीवाल के आधिकारिक निवास के रेनोवेशन के लिए 45 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं।

वहीं, आप आदमी पार्टी ने इसे मुख्यक मुद्दों से ध्यान भटकाने की रणनीति करार दिया है।

8 फ्लैट को कराया गया खाली

दस्तामवेजों के मुताबिक, 8 फ्लैगस्टाफ रोड के दो बंगलों और पास के 45 राजपुर रोड के 8 फ्लैट को खाली कराया गया है।

इसके पीछे सोच यह है कि पूरे Flagstaff Road को राजपुर रोड (भीखूराम जैन मार्ग) तक विस्तारित किया जाए।

इस तरह मुख्यमंत्री का आवास परिसर विकसित किया जाए, ठीक वैसे ही जैसे लोक कल्याण मार्ग पर प्रधानमंत्री का आवास है।

मुख्यमंत्री निवास के विस्तारीकरण की कोई योजना नहीं

वहीं, आम आदमी पार्टी (AAP) के सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्री निवास के विस्तारीकरण की कोई योजना नहीं है।

PBW सू डी के जिन दस्तावेजों को दिखा कर ऐसा दावा किया जा रहा है, उनमें यह कहीं नहीं लिखा कि मुख्यमंत्री आवास का विस्तार किया जाएगा।

दिल्ली सरकार अपने अधिकारियों के लिए 5 जगह रेजिडेंशियल काम्प्लेक्स (Residential Complex) का पुनर्निमाण कर रही है।

जैसे किदवई नगर में केंद्र सरकार ने केंद्र के अधिकारियों के लिए किया है।

इन सभी जगहों पर सरकारी निवास को खाली करवाया जा रहा है और सभी जगह टाइप 4, 5 और 6 फ्लैट/मकान बनेंगे।

‘सौंदर्यीकरण’ पर हुए खर्च को लेकर भाजपा ने किया प्रदर्शन

भारतीय जनता पार्टी (BJP) की दिल्ली इकाई ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर अपने सरकारी आवास के ‘सौंदर्यीकरण’ पर करोड़ों रुपये खर्च करने का आरोप लगाते हुए बृहस्पतिवार को उनके निवास के समीप प्रदर्शन किया।

BJP ने केजरीवाल पर 2020-2022 के दौरान यहां Civil Lines क्षेत्र में सरकारी आवास ‘छह फ्लैगस्टाफ रोड’ की मरम्मत पर करीब 45 करोड़ रुपये खर्च करने का आरोप लगाया है।

एक हवेली की प्रतिकृति लिये प्रदर्शनकारियों ने रिंग रोड पर चंडीग्राम अखाड़ा से दिल्ली के मुख्यमंत्री के आवास तक मार्च निकाला।

BJP पर AAP का पलटवार

BJP पर पलटवार करते हुए आप के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने कहा कि वह महत्वपूर्ण मुद्दों से ध्यान बांटने का प्रयास कर रही है।

सिंह ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) जिस आवास में रहते हैं वह वर्ष 1942 में बनाया गया था और अब तक तीन बार उसकी छत टूट चुकी है।

उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं के बाद लोक निर्माण विभाग ने नया मकान बनाने का सुझाव दिया था।

उन्होंने दावा किया कि नये मकान के निर्माण पर 30 करोड़ रुपये खर्च किये गये।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker