नई दिल्ली: Actress अदा शर्मा (Adah Sharma) की फिल्म ‘The Kerala Story’ सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। रिलीज से पहले इस फिल्म को काफी विवादों का सामना करना पड़ा था।
जिसके कारण फिल्म ‘The Kerala Story’ काफी सुर्खियों में रह चुकी है। इस फिल्म में अदा शर्मा (Adah Sharma) के साथ योगिता बिहानी, सोनिया बलानी और सिद्धि इदनानी जैसे अभिनेत्रियों भी मुख्य भूमिका में हैं।
अब फिल्म ‘The Kerala Story’ के पहले दिन का Box Office Collection सामने आ गया है। फिल्म ने Box Office पर शानदार शुरुआत की है।
मीडिया रिपोर्ट्स (Media Reports) की मानें तो अदा शर्मा की फिल्म ‘The Kerala Story’ ने अपने पहले दिन भारत में लगभग 6.50 करोड़ रुपये की कमाई की है। हालांकि यह अभी फिल्म के अनुमानित आंकड़े हैं।
पहले दिन का कलेक्शन 3.55 करोड़ रुपये
बताया जा है कि यह पूरा आंकड़ा सुबह और दोपहर के Show को मिलाकर है। कुछ लोग ‘The Kerala Story’ का तुलना पिछले साल आई फिल्म ‘The Kashmir Files’ से कर रहे हैं।
ऐसे में अदा शर्मा (Adah Sharma) की फिल्म ने अपने पहले दिन की कमाई में ‘The Kashmir Files’ को पीछे छोड़ दिया है। इस फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन 3.55 करोड़ रुपये था।
कुछ ट्रेड एनालिस्ट्स (Trade Analysts) का मानना है कि ‘The Kerala Story’ आने वाले कुछ दिनों में अच्छी कमाई कर सकती है। आपको बता दें कि यह फिल्म केरल की तीन महिलाओं की एक घटना पर आधारित हैं जो कथित तौर पर आतंकी संगठन ISIS में शामिल हो गई थीं।
नरेंद्र मोदी ने भी ‘द केरल स्टोरी’ का जिक्र किया
बीते दिनों फिल्म ‘The Kerala Story” का ट्रेलर रिलीज (Trailer Release) हुआ था, जिसने काफी सुर्खियां बटोरीं। ट्रेलर देखने के बाद एक समुदाय विशेष ने अदा शर्मा की इस फिल्म पर अपनी नाराजगी जाहिर की थी।
इतना ही नहीं फिल्म ‘The Kerala Story’ को रिलीज से रोकने के लिए जमीयत Ulema e Hind की ओर से सुप्रीम कोर्ट ने याचिका भी दायर की गई थी।
हालांकि कोर्ट ने इस पूरे मामले में दखल देने से इनकार किया था। वहीं शुक्रवार को कर्नाटक में अपनी चुनावी रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने भी The Kerala Story का जिक्र किया है।