The Kerala Story : सुदीप्तो सेन (Sudipto Sen) के निर्देशन में बनी फिल्म द केरल स्टोरी (The Kerala Story) 5 मई को सिनेमाघरों (Movie Theaters) में रिलीज हो चुकी है।
रिलीज के पहले से ही द केरल स्टोरी चर्चा का विषय बनी हुई है। वहीं फिल्म के रिलीज (Movie Release) होने के बाद फिल्म को सोशल मीडिया पर भी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है।
द केरल स्टोरी की एक्ट्रेस अदा शर्मा (Adah Sharma) की भी खूब तारीफ हो रही है। इसी बीच द केरल स्टोरी (The Kerala Story) को मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री कर दिया गया है, जिसका ऐलान खुद प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने सोशल मीडिया पर किया है।
सभी को देखना चाहिए यह फिल्म
Video में शिवराज सिंह चौहान कह रहे हैं, ‘The Kerala Story लव जिहाद, धर्मांतरण और आतंकवाद के षडयंत्र को उजाकर करती है, उसके घिनौने चेहरे को सामने लाती है।
क्षणिक भावुकता में जो बेटियां, लव जिहाद के जाल में उलझ जाती हैं, उनकी कैसे बर्बादी होती है, ये फिल्म बताती है। आतंकवाद (Terrorism) के डिजाइन को भी ये फिल्म उजागर करती है।
The Kerala Story ने पहले दिन 8.03 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया
ये फिल्म जागरुक करती है। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में पहले ही हमने धर्मांतरण के खिलाफ कानून बनाया है। ये फिल्म सभी को देखना चाहिए।
बालकों को भी, बच्चों को भी, बेटियों को भी देखना चाहिए और इसलिए मध्यप्रदेश शासन इस फिल्म को Tax Free कर रहा है।’
बता दें कि फिल्म द केरल स्टोरी ने पहले दिन 8.03 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म का बजट 40 करोड़ रुपये है।