रांची: स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह रांची के मोरहाबादी मैदान (Morhabadi Ground) में होगा। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Chief Minister Hemant Soren) सुबह नौ बजे ध्वजारोहण करेंगे।
इसको लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है। वहीं, Jharkhand के राज्यपाल रमेश बैस (Governor Ramesh Bais) दुमका पुलिस लाइन में तिरंगा झंडा फहराएंगे।
स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) को लेकर को मोरहाबादी मैदान में फाइनल रिहर्सल (Final Rehearsal) हुआ। Parade की फाइनल रिहर्सल फुल ड्रेस में किया गया।
परेड के निरीक्षण के वक्त DC राहुल कुमार सिन्हा समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद
रिर्हसल (Rehearsal) के दौरान स्वतंत्रता दिवस को किए जाने वाले सभी कार्यक्रमों को दोहराया गया। परेड के निरीक्षण के वक्त DC राहुल कुमार सिन्हा और SSP किशोर कौशल समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
15 अगस्त को झंडोत्तोलन के मौके पर विभिन्न जवानों की टुकड़ियों द्वारा Parade प्रस्तुत किया जाएगा। वहीं लगातार हो रही बारिश से मोरहाबादी में कई जगहों पर कीचड़ हो गया है।
जवानों को प्रस्तुति के दौरान कोई दिक्कत न हो, इसके लिए मैदान में डस्ट और मोरम डालकर समतल किया गया है। स्वतंत्रता दिवस को लेकर शहर में पुख्ता सुरक्षा के इंतजाम किया गया है।
मोरहाबादी मैदान के चारों ओर भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी
शहर में प्रवेश के सभी रास्तों पर बैरिकेडिंग (Barricading) लगायी जा रही है। मोरहाबादी मैदान के चारों ओर भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। इसके लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। वहीं Traffic को लेकर भी बदलाव किए जाएंगे।
मोरहाबादी मैदान में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में कुल 13 प्लाटून हिस्सा लेंगे। इनमें CRPF, ITBP, CISF, SSB, झारखण्ड जगुआर, जैप 1, जैप 2, जैप 10,NCC SR (Girls), NCC SR (Boys), Ranchi Police (Female), Ranchi Police (Men), Home Guard के प्लाटून हिस्सा लेंगे।